संबंधित खबरें
भारत का नामो-निशान मिटाने आया था दुनिया का सबसे पावरफुल देश, 'भीम' बनकर खड़ा हुआ भारत का ये जिगरी यार, पटल गया सारा गेम
दिल्ली चुनाव के बीच ‘कुरान का अपमान’! कैसे केजरीवाल ने मारा मुस्लिमों के गाल पर तमाचा?
अतुल सुभाष के हत्यारों के लिए काल बना ‘कमरा नंबर 111’, डॉक्टर और नर्स बन पुलिस ने बनाया ऐसा प्लान, जान चकरा जाएगा माथा
कांग्रेस के शहजादे शहजादी का झोले वाला पॉलिटिक्स, पहले अडानी और अब फिलिस्तीन के झंडे वाला थैला लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका, मचा हंगामा
46 साल से हिन्दूओं से छिपाए जा रहे थे ये राज, खुदाई में मिले ऐसे 5 सनातनी सबूत, खुद CM Yogi भी रह जाएंगे हैरान
कौन था Atul की पत्नी निकिता का वो 'हमदर्द', जिससे चल रहा था अफेयर, सामने आया 'नॉनवेज' वाला सच
India News (इंडिया न्यूज),Atul Subhash: बेंगलुरु सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद से हर तरफ इसी मामले की चर्चा हो रही है। मामले में अब तक पत्नी निकिता सिंघानिया समेत तीन आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। इन्हें 14 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। प्रयागराज कोर्ट ने फिलहाल तीनों आरोपियों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बीच एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। जौनपुर फैमिली कोर्ट में चल रहे निकिता और अतुल के मामले में वजह बताई गई कि 80 हजार रुपये गुजारा भत्ता क्यों दिया जाए। कोर्ट से सामने आए दस्तावेजों के मुताबिक जब अतुल ने कहा कि वह 80 हजार रुपये गुजारा भत्ता नहीं दे सकता। निकिता खुद अच्छा कमाती है। ऐसे में उसे 80 हजार रुपये प्रतिमाह क्यों दिए जाएं। इस पर निकिता ने कहा कि उसने जौनपुर में एक फ्लैट खरीदा है। उस फ्लैट की कीमत 60 लाख रुपये है। उसने वह फ्लैट लोन पर लिया था, जिसकी किस्त उसे हर महीने देनी होती है। इसलिए उसकी अपनी सारी सैलरी वहीं खर्च हो जाती है। ऐसे में उसके लिए महीने का खर्च चलाना मुश्किल हो जाता है।
अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी। यह मामला देश में सुर्खियों में है। मौत को गले लगाने से पहले अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा और 1 घंटे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसमें अतुल ने अपनी मौत के लिए पांच लोगों को जिम्मेदार ठहराया। उसने कहा- मेरी पत्नी, सास, साला, चाचा ससुर पैसों के लिए मुझे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। मेरे खिलाफ एक के बाद एक कुल 9 फर्जी केस दर्ज किए गए हैं।
अतुल ने कहा- मेरी पत्नी मुझे छोड़कर मायके चली गई। वह बेटे व्योम को भी अपने साथ ले गई। मैं साढ़े तीन साल से अपने बेटे को देखने के लिए तरस रहा हूं। मुझे उसका चेहरा भी देखने नहीं दिया जाता। न ही उसे कभी मुझसे बात करने दिया जाता। मैं अपने बेटे का चेहरा भी भूल गया हूं कि वह कैसा दिखता होगा। जब मैं पुरानी तस्वीरें देखता हूं तो मुझे उसका चेहरा याद आ जाता है। मेरी पत्नी मेरे बेटे को औजार बनाकर मुझसे पैसे ऐंठती है। सास और साले ने मुझसे 16 लाख रुपए उधार लिए थे। फिर वे 50 लाख रुपए और मांग रहे थे। जब मैंने उन्हें और पैसे देने से मना कर दिया तो इन लोगों ने मेरे खिलाफ गंदा खेल खेलना शुरू कर दिया।
वीडियो में अतुल ने कहा- पहले मुझसे 1 करोड़ रुपए मांगे गए। फिर बेटे के गुजारा भत्ता के लिए 40 हजार रुपए प्रतिमाह मांगे गए। मैं अपने बेटे का गुजारा भत्ता देता था। लेकिन बाद में यह रकम बढ़ाकर 80 हजार रुपए कर दी गई। मेरी खुद की सैलरी इतनी नहीं है। मैं इतने पैसे कहां से लाऊंगा? इससे भी उनका मन नहीं भरा तो वे मुझसे 3 करोड़ रुपए मांगने लगे। जब मैंने कोर्ट में कहा कि जो व्यक्ति इतना पैसा देगा, वह आत्महत्या कर लेगा। इस पर मेरी पत्नी ने कहा कि आप भी आत्महत्या कर लेंगे। इस पर जज साहिबा ने मेरी पत्नी से कुछ नहीं कहा। बल्कि हंसने लगीं। उल्टा मुझसे कहने लगीं कि आप मुझे 5 लाख रुपए दे दीजिए। मैं केस निपटा दूंगी। जज साहिबा रीता कौशिक ने भी पैसों के लिए मुझे खूब प्रताड़ित किया।
इसके बाद अतुल ने आत्महत्या कर ली। अतुल के भाई विकास मोदी की शिकायत पर 10 दिसंबर को बेंगलुरु पुलिस ने निकिता सिंघानिया, निशा, अनुराग और सुशील के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामला दर्ज करने के चार दिन बाद 14 दिसंबर को पुलिस को सफलता मिली। निकिता को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। अतुल की सास निशा और साले अनुराग को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। तीनों को प्रयागराज कोर्ट में पेश कर 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, मामले के चौथे आरोपी निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया की तलाश जारी है।
उत्तराखंड की बेटियों ने मचाया धमाल, RCB ने करोड़ो रुपये में खरीदा, जाने क्या है पूरी खबर…
उत्तराखंड की बेटियों ने मचाया धमाल, RCB ने करोड़ो रुपये में खरीदा, जाने क्या है पूरी खबर…
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.