संबंधित खबरें
कहीं फहराया तिरंगा, कहीं मिली हार, ओलंपिक्स से लेकर क्रिकेट तक, साल 2024 में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?
वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को निर्मला सीतारमण ने दी मात, प्राइज मनी पर लगा दिया 4.47 करोड़ का टैक्स, भड़क गए लोग
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का 'डर्टी सीक्रेट' हुआ लीक, इस वजह से गर्त में चला गया है पूरा गेम
गाबा में तोड़ा दम, खत्म हुई उम्मीदें! हारे तो ऐसा होगा WTC Table
भारत के सामने खूंटा गाड़ कर खड़े रहे हेड-स्मिथ, मियां सिराज के छूटे पसीने, आकाश को नहीं मिला एक भी विकेट
काम कर गया 'टोटका'! मोहम्मद सिराज की चाल में फंस गए Labuschange, दर्शकों को आया बड़ा मजा, वीडियो हो रहा वायरल
India News (इंडिया न्यूज), Sanjay Manjrekar: ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट की पहली पारी में जहां 445 रन बनाए, वहीं टीम इंडिया ने उसी सपाट पिच पर महज 48 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। एक बार फिर टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर अब इस गलती के लिए बैटिंग कोच को सजा देने की बात कर रहे हैं। गाबा में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत के आउट होते ही पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि अब टीम इंडिया के बैटिंग कोच की भूमिका की जांच का समय आ गया है।
I guess the time has come to scrutinise the role of a batting coach in the Indian team. Why major technical issues have remained unresolved for so long with certain Indian batters. @BCCI
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) December 16, 2024
संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, ‘मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच की भूमिका की जांच का समय आ गया है। कुछ भारतीय बल्लेबाजों के साथ ऐसी तकनीकी खामी को अब तक ठीक क्यों नहीं किया गया?’ साफ है कि मांजरेकर भारतीय टीम के बल्लेबाजों के शॉट सिलेक्शन से नाखुश हैं लेकिन सवाल यह है कि इसमें बैटिंग कोच की क्या गलती है। पिच पर गलती करने वाले खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली हैं, जो लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और 81 अंतरराष्ट्रीय शतक भी लगा चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल हैं जो पिछली टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया आए हैं।
संजय मांजरेकर ने बल्लेबाजी कोच की भूमिका की जांच की मांग की है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि बल्लेबाजी कोच कौन है? टीम इंडिया में इस समय 5 कोच हैं। हेड कोच गौतम गंभीर के अलावा गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल हैं। फील्डिंग कोच टी दिलीप हैं। अभिषेक नायर और रेयान टेन डेसकैथ सहायक कोच के तौर पर टीम से जुड़े हैं। अब सवाल यह है कि इनमें से बल्लेबाजी कोच कौन है? वैसे जब टीम इंडिया नेट्स में अभ्यास करती है तो गौतम गंभीर बल्लेबाजों को तकनीकी चीजें समझाते नजर आते हैं। तो क्या अब गौतम गंभीर की भूमिका की जांच करनी होगी?
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का ‘डर्टी सीक्रेट’ हुआ लीक, इस वजह से गर्त में चला गया है पूरा गेम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.