होम / दिल्ली / महिला सम्मान योजना पर सपा प्रमुख का बड़ा बयान, एक मंच पर आए अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल

महिला सम्मान योजना पर सपा प्रमुख का बड़ा बयान, एक मंच पर आए अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : December 16, 2024, 4:19 pm IST
ADVERTISEMENT
महिला सम्मान योजना पर सपा प्रमुख का बड़ा बयान, एक मंच पर आए अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल
India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav Speech: राजधानी दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार (16 दिसंबर) को एक  मंच पर नजर आए।  AAP की ‘महिला अदालत’ कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि SP  पूरी जिम्मेदारी से आप के साथ खड़ी है और हर मौके पर आपके साथ रहेगी। ‘महिला अदालत’ कार्यक्रम के जरिए AAP महिला सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार को जमकर घेर रही है।

सुरक्षा देने में भी नाकाम

आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने बताया, ”आज मैंने मंच पर महिलाओं की आपबीती सुनी और सवाल उठता है कि जब देश की राजधानी दिल्ली  में महिलाओं के साथ ऐसा हो रहा है तो देश के अन्य राज्यों में क्या होगा? ऐसा लगता है कि केंद्र का गृह मंत्रालय निष्क्रिय हो गया है, सुरक्षा देने में भी नाकाम हो गया है।’

कहां खो गया है

पूर्व CM  ने बताया कि दिल्ली के साथ भेदभाव हो रहा है और जो संघर्ष कर रहे हैं उसके लिए अरविंद केजरीवाल आपका धन्यवाद।  जिसे मां-बहनों का साथ मिल जाए, उसे कोई नहीं रोक सकता है।  यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ”मेरे ख्याल से गृह मंत्रालय सिर्फ नाम का है।  दिल्ली में सरकार से सुरक्षा का हक छीनकर केंद्र को मिला, लेकिन केंद्र का गृह मंत्रालय सुरक्षा देने में नाकाम रहा। गृह मंत्रालय पता नहीं किस दुनिया में है, खो गया है। ‘ उन्होंने महिला सम्मान योजना का जिक्र करते हुए बताया कि 2100 रुपये देने का वादा आपने किया है, आपको महिलाओं का साथ मिलेगा।

Tags:

Delhi Election 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT