संबंधित खबरें
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली का IED ब्लास्ट, दो जवान हुए बुरी तरह घायल
निर्माणाधीन कुएं में मिट्टी धंसने से तीनों मजदूरों की मौत, 36 घंटे के रेस्क्यू के बाद 1 शव निकाला, प्रयास अभी जारी
राज्य सरकार की बड़ी घोषणा! EVM से होंगे अब नगरीय निकाय चुनाव, अधिसूचना हुई जारी
बादलों के साथ ठंड का बढ़ा असर, छत्तीसगढ़ में दिन और रात के तापमान में काफी अंतर, जाने क्या है पूरा हाल…
मेले में घूमने आए युवकी चाकू मारकर हत्या, मारपीट का वीडियो वायरल, 2 हिरासत
DIG से IG बने 21 अधिकारियों का ग्रैंड प्रमोशन, IPS अधिकारियों के लिए 'स्टार सेरेमनी' का आयोजन
India News (इंडिया न्यूज),Durg Bhilai Police: दुर्ग जिले में बिना सूचना के रह रहे बाहरी नागरिकों के खिलाफ पुलिस का सख्त रवैया देखने को मिल रहा है। दुर्ग पुलिस ने पिछले तीन दिनों तक जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों में व्यापक सर्च अभियान चलाया।
बता दें, इस दौरान लगभग 600 बाहरी नागरिकों की पहचान की गई, जो बिना किसी सूचना के वहां निवास कर रहे थे। भिलाई के हथखोज, सेक्टर एरिया, पारिजात कॉलोनी से लेकर दुर्ग के सराफा, मैथिलीपारा, गांधी चौक और जामुल के ढांचा भवन, अटल आवास, ढौर, नवातरिया खेदामारा जैसे क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया गया। जांच के दौरान, बाहरी नागरिकों से आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य पहचान पत्र मांगे गए। जिन नागरिकों ने अपने निवास की कोई जानकारी थाने या चौकी में नहीं दी थी और पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, उनके खिलाफ भारतीय नगर पालिका अधिनियम की धारा 128 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने जानकारी दी कि मकान मालिकों और मजदूर ठेकेदारों पर भी कार्रवाई की जा रही है, जिन्होंने ऐसे बाहरी नागरिकों को प्रश्रय दिया था। इन मकान मालिकों को बाउंड ओवर कर उनके किरायेदारों का पूरा विवरण थाने में जमा करने का निर्देश दिया गया है। दुर्ग पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों का पूरा विवरण दस्तावेजों सहित नजदीकी थाने में जमा करें। ऐसा न करने पर जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर मकान मालिक और किरायेदार दोनों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान अभी जारी रहेगा, ताकि जिले में रह रहे सभी बाहरी नागरिकों का सत्यापन हो सके
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.