Written By: Jitender Sharma
PUBLISHED BY: Akriti Pandey • LAST UPDATED : December 17, 2024, 12:21 pm ISTसंबंधित खबरें
CM Yogi ने प्रियंका गांधी से लिया 'शहजादे' का बदला, क्या बोले थे Rahul Gandhi जिस पर मिला जवाब
One Nation One Election पर क्या था पीएम मोदी का वादा, विपक्ष को क्यों लगी है मिर्ची? सारे सवालों के जवाब
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल को लागू करने में किन-किन चुनौतियों का करना पड़ेगा सामना? अगर संसद से पास हो भी गया तो लगेंगे वर्षों
बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में आई कांग्रेस की शहजादी, अब किया ऐसा काम, BJP की बोलती हो गई बंद
One Nation One Election पर विपक्ष ने क्या-क्या कहा? जानें Amit Shah का जवाब
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल को स्वीकार करने को लेकर हुई वोटिंग, पक्ष में 269 तो विपक्ष में पड़े 198 वोट, अब क्या होगा अगला कदम?
India News (इंडिया न्यूज), Priyanka Gandhi Love Palestine: प्रियंका गांधी 16 दिसंबर 2024 को संसद में “फिलिस्तीन” लिखा बैग ले कर आयी। बैग के जरिये प्रियंका देश और विदेश में संदेश देना चाहती थी कि वो फिलिस्तीन के साथ है, और अब तो वो सांसद है और वो भी केरल की वायनाड सीट से, जहां मुस्लिम बहुसंख्यक है, इसलिये ये बैग वो संसद में लेकर आयी। प्रियंका फिलिस्तीन के भारत में राजदूत Abed Elrazeg Abu Jazer से मिलने के बाद ये बैग ले कर आयी थी। इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि कांग्रेस शुरू से ही फिलिस्तीन की समर्थक रही है और इजराइल से हमेशा दूरी बना के रखती आयी है जबकि इजरायल हमेशा से भारत को अपना सच्चा दोस्त और भाई मानता रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जो जुलाई 2017 में इजरायल गये थे।
यही वजह है कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने प्रियंका गांधी की तारीफ करते हुए लिखा की जवाहर लाल नेहरू की पड़पोती (GrandDaughter) से ही हम ये आशा कर सकते थे, पाकिस्तानी सांसदों के लिये ये शर्म की बात है कि वो अभी तक खुल कर हिम्मत नहीं दिखा पाये।
दरअसल कांग्रेस की राजनीति शुरुआत से ही मुसलमानों पर केंद्रित रही है फिर चाहे वो भारत के मुसलमान हो या फिर मध्य पूर्व के। यही वजह रही है कि जवाहरलाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक, कोई भी प्रधानमंत्री इजरायल नहीं गया और खुल कर इजरायल के पक्ष में सामने नहीं आया। फिलिस्तीन में सुन्नी विचारधारा के मुस्लिम रहते है और भारत में भी करीब 90 फीसदी मुसलमान सुन्नी है जो फिलिस्तीन का खुलकर समर्थन करते है। यही वजह है कि ओवैसी से लेकर प्रियंका गांधी तक फिलिस्तीन के पक्ष में बात करते है।
इतिहास की बात करे तो भारत ने इजरायल को सितंबर 1950 में देश के तौर पर मान्यता तो दे दी थी लेकिन विदेश नीति हमेशा फिलिस्तीन के पक्ष में रही। 1962 में जब भारत का चीन के साथ युद्ध हुआ तो उस दौरान भारत को हथियारों की जरूरत पड़ी, तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने तब इजरायल के प्रधानमंत्री डेविड गुरियन को चिट्ठी लिख मदद मांग। कहा ये भी जाता है कि गुरियन ने मदद की पहल की थी जिसके जवाब में नेहरू ने चिट्ठी लिखी और कहा कि इजरायल जिस समुद्री जहाज से हथियार सप्लाई करे उस पर इजरायल का झंडा ना हो, इसके पीछे अरब देशों की नाराजगी थी। लेकिन गुरियन ने मना कर दिया और मदद नहीं आयी।
इसके बाद 1971 की भारत पाकिस्तान की लड़ाई के समय भी इजरायल ने हथियारों की मदद की पेशकश की, कहा जाता है कि उस दौरान इजरायल की प्रधानमंत्री गोल्डा मायर ने हथियार भेजे भी, बदले में वो भारत से राजनयिक रिश्ता चाहती थी। ये रिश्ते 1992 में बने जब कांग्रेस के प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव थे। उस के बाद प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय रिश्तों में मजबूती आनी शुरू हुई और 2017 में प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल का दौरा किया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.