संबंधित खबरें
जिसने बचाई थी जान…अब उसी को ट्रंप सौपेंगे बड़ी जिम्मेदारी, अब Trump की सुरक्षा की ढाल बनेगा ये सुपर एजेंट
रूस-ईरान के बीच हुई सीक्रेट डील, पुतिन ने पेजेश्कियान से मुलाकात कर दिलाया ये भरोसा, Trump-Netanyahu के छूटे पसीने
गिरावट की मार झेल रहा भारत का खजाना, पाकिस्तान में क्यों मनाया जा रहा जश्न, कंगाली पर भी करतूतों से बाज नहीं आ रहे PM Shehbaz
भारत के इन पड़ोसी देशों को कर्ज देकर क्या साजिश रहा चीन? जिनपिंग का सीक्रेट प्लान जान PM Modi ने उठाया ये बड़ा कदम, अब चारों खाने चित होगा ड्रैगन
संघर्ष विराम समझौते की इजरायल ने उड़ाई धज्जियां…गाजा में जमकर बरसाए बम, बिछ गई लाशें, अब क्या करेंगा हमास?
दुनिया के सबसे ताकतवर देश में चीन को लगा बड़ा झटका, टिकटॉक पर लग सकता है बैन
India News (इंडिया न्यूज), King Of Jordan: सीरिया में बशर अल असद की सरकार का तख्ता पलट होने के बाद एक और देश पर खतरा मंडरा रहा है। इस देश में राज परिवार की सरकार चलती है और इन्हें किंग पैगंबर मोहम्मद के वंशज बताया जाता है। राजघराने की ताकत इतनी है कि देश को बचाने के लिए दुनिया के दो ताकतवर देश ढाल बनकर खड़े हो गए हैं। ये देश है जॉर्डन, जहां पर आज भी राजशाही चलती है। यहां के राजा अब्दुल्ला द्वितीय पर खतरा मंडरा रहा है और ये खतरा मुस्लिम देश से है। हालांकि, उनके पूरे परिवार की प्रोटेक्शन पहले से ही तैयार है।
दरअसल, सीरिया में असद की सरकार का जो हाल हुआ है, उसके बाद पूरे पश्चिम एशिया में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच जॉर्डन के लिए भी बड़ा खतरा पैदा हो गया है। विदेशी मीडिया में जॉर्डन में राजशाही में अस्थिरता का अंदेशा जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला द्वितीय अपना राज कायम रखने के लिए दो ताकतवर देशों से मदद ले रहे हैं। जहां एक तरफ अमेरिका ने पूरा सपोर्ट दे रखा है वहीं, दूसरी तरफ इजरायल के दो अहम अफसर, शिन बेट प्रमुख रोनन बार और आईडीएफ मिलिट्री इंटेलिजेंस प्रमुख मेजर जनरल श्लोमी बिंदर ने जॉर्डन दौरे के बाद प्लानिंग शुरू कर दी है।
इजरायल इतना एक्टिव इसलिए है क्योंकि नेतन्याहू को शक है कि जॉर्डन की राजशाही को हिलाने के लिए ईरान साजिश कर रहा है। इसके पीछे की वजह जॉर्डन किंग का वो कदम है जिसमें उन्होंने ईरान के मिसाइल अटैक के दौरान इजरायल की मदद की थी।
बता दें कि जॉर्डन की राजशाही दुनिया भर में मशहूर है। साउदी अरब की खास नजर उनके परिवार पर इसलिए रहती है क्योंकि कथित तौर पर अब्दुल्ला II इब्न अल हुसैन, पैंगबर मोहम्मद की 41वीं पीढ़ी के वंशज माने जाते हैं। वो 25 साल यानी 1999 से जॉर्डन पर राज कर रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.