संबंधित खबरें
MP Kartikeya Sharma ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर पूछे 3 सवाल, विदेश राज्य मंत्री ने दिए जवाब
संसद धक्का कांड को लेकर राहुल गांधी ने CCTV फुटेज जारी करने की रखी मांग
राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने इन गंभीर धाराओं में मामला कराया दर्ज, अगर दोषी पाए गए तो हो सकती है आजीवन कारावास की सजा, चली जाएगी सांसदी!
राहुल गांधी के धक्का कांड का सीसीटीवी…'वो हमपे हंस रहे थे, चिढ़ाया भी', खड़गे ने खोल कर रख दी अंदर की बात
मुसीबत में राहुल गांधी ने इस दिग्गज को बना लिया शील्ड? महिलाओं का गुस्सा देखकर खुद हो गए पीछे, काम नहीं आई कांग्रेस की सफाई
Rahul Gandhi ने यह क्या कर दिया! सारंगी के सिर में टांके, मुकेश राजपूत का ब्लड प्रेशर बढ़ा, डॉक्टर ने कह दी बड़ी बात…
India News (इंडिया न्यूज), BJP MP Accused Rahul Gandhi : आज गुरुवार को संसद अखाड़ा बन गया। संसद में हुए धक्का-मुक्की कांड दिन के खत्म होते-होते बढ़ता ही चला जा रहा है। बीजेपी की तरफ से नेता विपक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। अब नया अपडेट ये है कि राहुल गांधी ने महिला सांसद को भी धक्का दिया है। इस घटना के बाद महिला सांसद डर गई और असहज हो गईं। इस घटना को लेकर राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने भी स्वीकारा है कि उनके पास महिला सांसद की शिकायत आई है। महिला सांसद उनके पास रोते हुए आईं थीं। महिला सांसद का नाम फांगनोन कोन्याक बताया जा रहा है, जो नागालैंड से सांसद हैं।
इस घटना को लेकर राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ का बयान सामने आया है, जगदीप धनखड़ ने कहा कि, महिला सांसद मेरे पास रोती हुए आई थीं। मेरे पास सूचना है। उन्होंने मुझे लिखित शिकायत दी है। सांसद मुझसे मिली हैं। मैं इस पर चर्चा कर रहा हूं। वो बहुत शॉक में थीं। मैं इस मामले में ध्यान दे रहा हूं।
Rahul Gandhi पर FIR? 2 सांसदों को ICU पहुंचाने के केस में आया शॉकिंग मोड़, कांप गई कांग्रेस
नागालैंड से बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने इस घटना को लेकर शिकायत पत्र भी लिखा है, शिकायत पत्र में उन्होंने लिखा कि, मैं मकर द्वार (संसद) की सीढ़ियों के ठीक नीचे हाथ में एक तख्ती लिए खड़ी थी। सुरक्षाकर्मियों ने दूसरे दलों के सांसदों के लिए प्रवेश द्वार तक रास्ता बना रखा था। अचानक विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी अन्य पार्टी सांसदों के साथ मेरे सामने आ गए, जबकि उनके लिए रास्ता बनाया गया था। उन्होंने (राहुल गांधी) ऊंची आवाज में चिल्लाना शुरू कर दिया। वे मेरे इतने करीब आ गए थे कि मैं पूरी तरह अनकम्फर्टेबल हो गई और एक महिला सदस्य होने के नाते मुझे बहुत असहज महसूस हुआ। कोन्याक ने शिकायत में आगे कहा कि वह भारी मन से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों से पीछे हटीं और एक तरफ हो गईं, लेकिन मुझे लगा कि किसी भी संसद सदस्य को इस तरह से व्यवहार नहीं करना चाहिए।
DISGUSTING!😡
BJP MP Phangnon Konyak accuses RaGa for Verbal Assault!
“Today while protesting, Rahul Ghandy came very close to me & I felt very uncomfortable. He suddenly started shouting at me”
Shame on SUCH LoP! Maybe this’s as per his DYNAST mentality!
Upbringing matters! pic.twitter.com/AKrDmZISJw
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) December 19, 2024
संसद में हुई इश घटना को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हमला किया है। नड्डा ने कहा, कांग्रेस बौखला गई है। राहुल गांधी ने गैर प्रजातांत्रिक तरीके से हमारे सांसदों के साथ धक्कामुक्की की। हमारे 2 सांसद घायल हुए। नागालैंड की बीजेपी महिला सांसद फांगनोन कोन्याक को राहुल गांधी ने धक्का दिया। वो प्रताड़ना के बराबर है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.