Hindi News / Rajasthan / People With Heart Will Get Scared Know The Chaos Of Fielding In The Love Story Of Sujangarh

दिल वाले डर जाएंगे, जानें सुजानगढ़ की लव स्टोरी में 'फिल्डिंग'का बवाल!

India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News:  प्यार की परिभाषा जब उम्र, जाति और डिग्री की सीमाएं तोड़ती है, तो कहानी दिलचस्प हो ही जाती है.सुजानगढ़ की एक नर्स काजल (22) और पिकअप ड्राइवर सुनील (23) की प्रेम कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जो अब “प्यार के बाद की मुसीबतें” गाइडबुक में नया अध्याय जोड़ […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News:  प्यार की परिभाषा जब उम्र, जाति और डिग्री की सीमाएं तोड़ती है, तो कहानी दिलचस्प हो ही जाती है.सुजानगढ़ की एक नर्स काजल (22) और पिकअप ड्राइवर सुनील (23) की प्रेम कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जो अब “प्यार के बाद की मुसीबतें” गाइडबुक में नया अध्याय जोड़ रही है.

कैसे हुई काजल और सुनील की मुलाकात

पारा बढ़ने के साथ ही भीषण गर्मी का होने लगा अहसास, अभी और बढ़ेगी मुश्किल

Rajasthan News

काजल और सुनील की पहली मुलाकात अस्पताल में हुई थी, जब सुनील अपने बीमार पिता को लेकर वहां आया था.एक तरफ डॉक्टर इलाज में जुटे थे, तो दूसरी तरफ प्यार के फूल खिलने लगे. मोबाइल और सोशल मीडिया ने इस कहानी को आगे बढ़ाया, और अंत में दोनों ने 18 नवंबर को शिव मंदिर में सात फेरे ले लिए.

थोड़ा ठहरो, तुम्हारे भाइयों ने मेरी ‘फिल्डिंग’ 

लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब काजल ने अपने नए पति से घर चलने को कहा.सुनील का जवाब था, “थोड़ा ठहरो, तुम्हारे भाइयों ने मेरी ‘फिल्डिंग’ लगा रखी है.ऊंचा-नीचा हो गया तो लेने के देने पड़ जाएंगे।” बेचारा सुनील! उसे न सिर्फ प्यार बल्कि काजल के गुस्साए भाइयों से भी निपटना पड़ रहा है.

प्रेमी जोड़े ने लगाई सुरक्षा की गुहार

अब इस जोड़े ने चूरू पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.काजल के परिवार वाले सुनील को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.वहीं सुनील, जो आठवीं पास है, कह रहा है, “डिग्री नहीं, दिल देखा था.पर अब दिक्कतों की पीएचडी मिल रही है।”चरू की इस अनोखी लव स्टोरी ने पूरे जिले में चर्चा छेड़ दी है.प्यार की राह में रोड़े भले ही हों, लेकिन इस जोड़े का कहना है, “हम साथ हैं, चाहे दुनिया उल्टी क्यों न हो जाए!”

मुसीबत में राहुल गांधी ने इस दिग्गज को बना लिया शील्ड? महिलाओं का गुस्सा देखकर खुद हो गए पीछे, काम नहीं आई कांग्रेस की सफाई

 

Tags:

Rajasthan News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue