संबंधित खबरें
38 विमान, कई लग्जरी गाड़ियां…दुनिया को वो सबसे अमीर राजा, जिसका मुकाबला करना कई रईसों के लिए मुश्किल
पाकिस्तान के चक्कर में कैसे 'भस्मासुर' बना अमेरिका? आंख खुली तो दिखा दी औकात, मुस्लिम देश पर लगा ये भयंकर बैन
कौन हैं वो खूबसूरत महिला जिसके साथ वायरल हो रही है मोहम्मद अल-जुलानी की वीडियो, पूरे सीरिया में मचा बवाल, मुसलमानों ने कहा बसर…
यूनुस के सलाहकार के बेतुके बयान से भड़के हिन्दुस्तानी, विदेश मंत्रालय ने दिखाई औकात…अब चावल मांग रहे हैं एहसान फरामोश
कुदरत का करिश्मा या कलयुग का कहर, जन्मा ऐसा डरावना बच्चा के डॉक्टर के भी देख उड़ गए होश!
दुनिया से छुपते-छुपाते पाकिस्तान कर रहा है ये काम, सुपर पावर के लिए बजी खतरें की घंटी, चीन-रूस हुए खुश
India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Bihari: 1947 में बंटवारे के समय भारत के बिहार राज्य से कई मुसलमान पाकिस्तान चले गए थे। उन्हें यहां ‘बिहारी’ के नाम से जाना जाता है। लेकिन अब इस वक्त पाकिस्तान में इस शब्द को लेकर बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत की विधानसभा में विधायक सैयद एजाज उल हक उस समय भड़क गए जब ‘बिहारी’ शब्द को अपमानजनक तरीके से बोला गया और उसका मजाक उड़ाया गया। इसके बाद उन्होंने सिंध के विधायकों को ऐसा जोरदार तर्क दिया कि वे अवाक रह गए।
पाकिस्तान में भी बिहारी लोग हैं क्या? pic.twitter.com/gdXVvOsbsP
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) December 18, 2024
दूसरे शब्दों में कहें तो यह एक ‘बिहारी’ पूरे पाकिस्तान के लिए भारी पड़ गया। विधायक ने यह बयान तीन महीने पहले दिया था, लेकिन वीडियो के दोबारा वायरल होने के बाद यह एक बार फिर चर्चा में आ गया है। पाकिस्तानी नेताओं ने सिंध विधानसभा में विधायक सैयद का उनके बिहारी मूल को लेकर मजाक उड़ाया था। इस पर नाराजगी जताते हुए सैयद एजाज उल हक ने ‘बिहारी’ शब्द पर इतना तीखा भाषण दिया कि पूरा सदन हिल गया।
अपने साथियों के सवालों का जवाब देते हुए विधायक ने कहा, ‘बिहारी कोई गाली नहीं है। बिहारी ही वो लोग हैं जिनकी वजह से पाकिस्तान बना है।’ उन्होंने सदन में गरजते हुए कहा, ‘जो कुछ भी आपके पास है, उतना ही हम पीछे छोड़ आए हैं।’
विधायक सैयद ने आगे कहा, ‘जिस बिहारी शब्द को आप गाली कह रहे हैं, वो नाजायज तारीख-ए-वतन है। मत भूलिए कि बिहारियों ने नारा लगाया था ‘बंट कर रहेगा हिंदुस्तान, बनकर रहेगा पाकिस्तान।’ सैयद एजाज 2024 से सिंध विधानसभा के सदस्य हैं। सिंध प्रांत की राजधानी कराची है, जहां सबसे ज्यादा बिहारी मुसलमान रहते हैं। लेकिन जब विधानसभा में विधायक सैयद को ‘बिहारी’ कहकर उनका मजाक उड़ाया गया, तो वो अपना आपा खो बैठे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.