संबंधित खबरें
भारत की तरह ही अंग्रेजों ने उजड़ दिया था ये मुस्लिम देश? आज यहां शेखो के आगे झुकती है दुनिया, 60 सालों में कमाई इतनी दौलत
सिर्फ 24 घंटे में ही अमेरिका हो जाएगा कंगाल, सरकारी कर्मचारी आ जाएंगे सड़कों पर, ट्रंप-बाइडेन ने खड़े कर दिए हाथ
इंदिरा गांधी के बाद PM Modi पहुंचे कुवैत, 43 सालों बाद करेंगे ये काम, वीडियो में दिखा नवाबों का स्वागत
जिनसे मिलने गए हैं PM Modi…1045 करोड़ के महल में रहते हैं कुवैत के राजा, इनके आगे फीकी है मुकेश अंबानी की दौलत
फिर दहला पाकिस्तान! 16 नागरिकों की मौत, 8 घायल, ये संगठन निकला आस्तीन का सांप
अमेरिका के बाद इस देश में हुआ 9/11 जैसा हमला, चीख पड़ा ये खूंखार तानाशाह, वीडियो हो रहा वायरल
India News (इंडिया न्यूज), America Killed Abu Yusif : सीरिया में विद्रोहियों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से निकाल फैका है। अब सीरिया के कई बडे़ शहरों पर विद्रोहियों का कब्जा है। अल-असद के सीरिया से जाने के बाद इस मीडिल ईस्ट देश में एक तरह से रूस का आधिपत्य खत्म हो चुका है। वहीं विद्रोहियों के सरगना अहमद अल-शरा को अमेरिकी समर्थक बताया जाता है। सत्ता बदलते ही अमेरिका ने इस इलाके में अपनी पावर दिखाना शुरू कर दिया है। 19 दिसंबर गुरुवार को अमेरिकी सेना ने आईएसआईएस सरगना अबू यूसुफ ऊर्फ महमूद को हवाई हमले में मार गिराया है। अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड ने प्रेस रिलीज जारी करके इस बात की जानकारी दी है।
सीरिया में अबू यूसुफ को आईएसआईएस आतंकवाद का दूसरा रूप माना जाता था। दुनिया भर में इसका नाम आतंकवाद, कट्टरपंथ, और आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ था। वह संगठन के एक प्रमुख प्रचारक या लड़ाके के रूप में काम करता है, जो आतंकी हमलों की योजना और उन्हें अंजाम देने में शामिल है। जानकारी के लिए बता दें कि 2020 में अबू यूसुफ का नाम भारत में चर्चा में था। असल में दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से अबू यूसुफ अल-हिंदी नामक एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया था।
अमेरिकी सेना के मुताबिक सीरिया में सत्ता परिवर्तन के बीच आईएसआईएस फिर से एक्टिव हो रहा है। उसका इरादा सीरिया में वर्तमान में बंद 8,000 से अधिक आईएसआईएस आतंकवादियों को वहां से छुड़ाने का है। आईएस आतंकवादियों ने 2014 में इराक और सीरिया के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया था, सीरिया के गृहयुद्ध का फायदा उठाकर उन्होंने वहां की जमीन पर अपना दावा ठोक दिया था और फिर वहां खुद को खिलाफत घोषित कर दिया।
अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड की तरफ से जारी किए गए एक प्रेस रिलीज में अबू यूसुफ के मारे जाने की जानकारी दी गई है। वहीं यूएस सेंट्रल कमांड फोर्स ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ’19 दिसंबर को, यूएस सेंट्रल कमांड फोर्स ने सीरिया के डेयर अज़ ज़ावर प्रांत में ISIS सरगना अबू यूसुफ उर्फ महमूद को निशाना बनाकर एक सटीक हवाई हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप अबू यूसुफ सहित दो ISIS ऑपरेटिव मारे गए। यह हवाई हमला क्षेत्र में आईएसआईएस के भागीदारों के खिलाफ सेंट्रल कमांड की चल रही प्रतिबद्धता का हिस्सा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.