संबंधित खबरें
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
'वीटो लगाने की अनुमति नहीं देगा…' जाने बिना नाम लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश की लगा दी क्लास?
जंगल में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए, आखिर किसने छुपाई करोड़ों की संपत्ति, जब पुलिस को पता चला तो फटी रह गई आंखें
अपने पापों का प्रायश्चित करेंगे एकनाथ शिंदे? अचानक उठाया ऐसा कदम, महाराष्ट्र की राजनीति में आ गया भूचाल, भाजपाइयों के उड़ गए होश
मयूरभंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में छुपाई 171 लीटर देसी शराब जब्त
India News (इंडिया न्यूज), Mohali Building Collapse: पंजाब के मोहाली में तीन मंजिला इमारत ढह गई। इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर जिम था। मलबे में चार लोग दबे हैं। बचाव अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि, पास की इमारत में काम चल रहा था, जिसमें खुदाई की जा रही थी। इसी वजह से इमारत ढह गई। बताया जा रहा है कि मोहाली के सोहना इलाके में बहुमंजिला इमारत ढह गई है। शुरुआत में यह पता नहीं चल पाया था कि इसके अंदर कितने लोग दबे हैं, लेकिन प्रशासन ने आशंका जताई थी कि इसके अंदर लोग दबे हो सकते हैं। दुर्घटनास्थल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मौके पर जेसीबी मशीनें नजर आ रही हैं और मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। आसपास काफी भीड़ जमा हो गई है।
मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ”इमारत गिरने की खबर मिली है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि कितने लोग दबे हैं। क्योंकि ऑपरेशन लगातार चल रहा है। एनडीआरएफ की टीम, जेसीबी मशीन और हमारी टीम लगी हुई है। जनता भी सहयोग कर रही है। अगर कोई अंदर फंसा है तो उसे निकाल लिया जाएगा। जल्द ही सब साफ हो जाएगा। इमारत गिरने की तकनीकी वजह बाद में पता चलेगी।”
#WATCH | Deepak Pareek, SSP Mohali, says, “…Operation is underway. We have no such estimate as to how many people are trapped there. NDRF, police and fire department teams are at the spot. The reason behind this mishap will be investigated.” https://t.co/gLNcRbAz84 pic.twitter.com/Cu6IRABvGx
— ANI (@ANI) December 21, 2024
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इमारत उस समय गिरी जब पास में ही बेसमेंट की खुदाई की जा रही थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सोहना गांव के पूर्व सरपंच परविंद सिंह सोहना ने बताया कि उन्हें पता चला है कि जिम को नुकसान पहुंचा है और घटना के वक्त कुछ युवक जिम में थे। पूर्व सरपंच ने आगे कहा, ”अभी तक हमें नहीं पता कि क्या हुआ है। हम पता लगा रहे हैं कि कोई फंसा है या नहीं और प्रशासन से राहत कार्य में तेजी लाने की अपील कर रहे हैं।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.