संबंधित खबरें
उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों का होगा कायाकल्प,पांच जिलों के मंदिरों के विकास का ऐलान
UP: लखनऊ में जुटी बिजली पंचायत टेंडर निजीकरण को लेकर किया आंदोलन
Google Maps ने फिर किया गुमराह… गलत लोकेशन से हुआ नुकसान, कई अभ्यर्थियों का छूटा UPPSC प्री एग्जाम
गलत ट्रेन, गलत फैसला PCS परीक्षा देने निकली युवती की रेल हादसे में मौत
CM योगी की बढ़ी लोकप्रियता, सीएम ऑफिस के 'एक्स' हैंडल पर 60 लाख फॉलोअर्स का आंकड़ा पार
बैंक की दीवार काटकर करोड़ों की चोरी, सुरक्षा पर उठे सवाल
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सरायतरीन इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका ने बुलडोजर एक्शन किया। जानकारी के लिए बता दें, मुख्य बाजार में हुई इस कार्रवाई के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बुलडोजर बिजली की नीची लाइनों में उलझ गया, जिससे तार टूटकर गिर गया और फाल्ट हो गया। हालांकि, समय रहते लोगों ने सतर्कता दिखाई और बड़ा हादसा टल गया।
Udaipur News: बेटे ने मां का अपहरण कर की निर्मम हत्या! तांत्रिक समेत तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
ऐसे में, अतिक्रमण हटाने के दौरान बुलडोजर बिजली के तारों में फंस गया। तार टूटकर बुलडोजर पर गिरा, लेकिन गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। इसके बाद, नगर पालिका कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर डंडे की मदद से तारों को हटाया और सावधानी बरतते हुए कार्रवाई को दोबारा शुरू किया। इलाके के लोगों, विशेषकर मुस्लिम समाज ने बुलडोजर एक्शन का समर्थन किया। बता दें, उनका कहना है कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई सही है, लेकिन इसमें पक्षपात नहीं होना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने मांग की कि जिस तरह से सरायतरीन में बुलडोजर चलाया गया, उसी तरह अन्य इलाकों में भी कार्रवाई होनी चाहिए।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क और सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के घरों के आसपास के इलाकों में भी हुई। इसके अलावा, सपा नेता अकीलुर्रहमान खां और पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां के घरों के पास अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। दुकानों और मकानों के बाहर अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। दूसरी तरफ, बुलडोजर एक्शन की तस्वीरें कैमरे में कैद हुईं, और प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.