संबंधित खबरें
दस्तख दे सकती है ठंड हो सकती है बारिश, जाने कैसे रहने वाला है इस हफ्ते मौसम का हाल!
‘नहीं हटाउंगी बुर्का’ हाईकोर्ट के जज से भिड़ गई मुस्लिम महिला वकील, जब मंगवाई गई रिपोर्ट तो…
PM Modi ने दे दिया नए साल का तोहफा, मोबाइल यूजर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, इस फैसले का 150 मिलियन ग्राहकों को मिलेगा फायदा
अटल बिहारी वाजपेयी का लोहा मानते थे पंडित नेहरू, धुर विरोधी को घोषित कर दिया था प्रधानमंत्री, दिल जीत लेगी उस दौर की राजनीति
अंतरिक्ष में ISRO की ऐतिहासिक छलांग, मुंह ताकेंगे अमेरिका, चीन और रूस, PAK की छाती पर भी लोटेगा सांप
मैं अविवाहित पर कुंआरा नहीं हूं…, कौन थी वो खूबसूरत आंखों वाली लड़की जिसके प्यार में दिवाने थे वाजपेयी, जानें कैसे हुआ एक महान प्रेम कहानी का अंत
India News (इंडिया न्यूज), Atul subhash suicide case:एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में एक के बाद एक नई जानकारियां सामने आ रही हैं। जौनपुर फैमिली कोर्ट का एक और दस्तावेज सामने आया है। दस्तावेजों के मुताबिक अतुल ने बताया था कि वह हर महीने निकिता (Nikita Singhania) को पैसे भेजता है। लेकिन जिस बैंक खाते में वह पैसे ट्रांसफर करता है, वह किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। उस व्यक्ति का नाम आरजे सिद्दीकी है। अब आरजे सिद्दीकी कौन है, यह सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है।
अतुल ने कहा था आरजे सिद्दीकी का पता लखनऊ है। जबकि, उसे इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस पर निकिता ने कहा था- मेरा आरजे सिद्दीकी नाम के किसी व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है और न ही लखनऊ से। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि आखिर यह आरजे सिद्दीकी कौन है?
निकिता सिंघानिया बेंगलुरु जेल में बंद हैं। कोर्ट ने निकिता, अतुल की सास निशा और साले अनुराग उर्फ पीयूष को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तीनों की न्यायिक हिरासत 30 दिसंबर को खत्म हो जाएगी। इसके बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल बेंगलुरु पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस पूछताछ में तीनों ने कहा कि उन पर लगे सभी आरोप झूठे हैं। निकिता ने पुलिस को बताया- पिछले साढ़े तीन साल में मैंने कभी अतुल से सीधे तौर पर बात नहीं की। कोर्ट में ही हमारा आमना-सामना होता था। अतुल की हरकतों से तंग आकर ही मैं मायके लौटी। मेरे ससुराल वाले और अतुल मुझसे दहेज की मांग करते थे। अतुल अपनी सारी सैलरी अय्याशी में उड़ा देता था। उसकी तीन गर्लफ्रेंड थीं। सैलरी खत्म होने के बाद वह मेरी सैलरी भी खत्म कर देता था। फिर मैं मां से जो भी पैसे मांगती थी, अतुल वो भी मुझसे छीन लेता था। अतुल की मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर ही मैं जौनपुर आई थी। अगर मुझे उससे पैसे हड़पने होते तो मैं उसे क्यों छोड़ता। मैं उसके साथ वहीं रहता था और उससे पैसे हड़पता था। लेकिन मैं दिल्ली में काम करता हूं।
निकिता ने बेंगलुरु पुलिस को बताया कि मैं गुजारा भत्ता मांग रहा था क्योंकि मेरी सैलरी फ्लैट के किराए में खर्च हो जाती थी। मुझे बच्चे की परवरिश में दिक्कत आ रही थी। मैं उससे बच्चे के लिए ही गुजारा भत्ता मांग रहा था।जौनपुर कोर्ट से मिले दस्तावेज में अतुल ने कहा था- निकिता रोहित निगम नाम के शख्स से घंटों बात करती थी। उसे लेकर हम दोनों में झगड़ा होता था। मैंने निकिता के परिवार को 16 लाख रुपए दिए थे। वे मुझसे 50 लाख और मांग रहे थे। जब मैंने उन्हें पैसे देने से मना किया तो वे मुझे प्रताड़ित करने लगे। निकिता मुझे छोड़कर चली गई। वह मेरे साढ़े चार साल के बेटे व्योम को भी अपने साथ ले गई। मुझे अपने बेटे से बात भी नहीं करने दी जा रही। मेरी सैलरी 80 हजार रुपए है और निकिता मुझसे हर महीने इतना ही मांग रही है। मैं इतने पैसे कहां से दूंगा?
9 दिसंबर को अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा। 90 मिनट का वीडियो बनाया। फिर फांसी लगा ली। अतुल ने अपनी पत्नी निकिता, सास निशा, साले अनुराग और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। उसने जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक और चपरासी माधव पर समझौते के नाम पर 5 लाख रुपए रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया। 10 दिसंबर को अतुल के भाई विकास की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया। इस सिलसिले में निकिता, निशा और अनुराग को गिरफ्तार किया गया। तीसरा आरोपी निकिता का चाचा फरार चल रहा था। चाचा की गिरफ्तारी से पहले ही उसे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। फिलहाल निकिता, निशा और अनुराग न्यायिक हिरासत में हैं।
दूसरी ओर, अतुल के पिता पवन मोदी ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, यूपी और बिहार के सीएम से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा- मेरे बेटे को न्याय मिलना चाहिए। अन्यथा मैं अपने बेटे की अस्थियों को गटर में फेंककर आत्महत्या कर लूंगा।’ उन्होंने अपने पोते व्योम की कस्टडी भी मांगी है।
हार्ट में जमा हुआ है कई सालों का कचरा, टालना चाहते हैं खतरा तो ये 4 तरीके फ्लश होजाएगी सारी गंदगी!
भारत के स्टार क्रिकेटर के पिता को हुई 7 साल की जेल, फर्जीवाड़े से जुड़ा है मामला, जान उड़ जाएंगे होश
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.