संबंधित खबरें
उत्तराखंड में भी बर्फबारी की मची आफत! जानें गंगोत्री हाइवे समेत ये सड़के बंद
RSS प्रमुख के बयान पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का विरोध, मंदिर-मस्जिद विवाद ने पकड़ा तूल
रामनगर पुलिस मिली बड़ी सफलता 32 लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन, दिखेगी प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की झलक
हरिद्वार पहुंचे यो यो हनी सिंह, कुमार विश्वास के साथ किया नीलेश्वर महादेव का जलाभिषेक; देखें तस्वीरें
Landslide in Pithoragarh: अचानक से सड़क पर टूटकर गिरा पहाड़, दर्जनों वाहन फंसे, खौफनाक वीडियो आया सामने
India News (इंडिया न्यूज)Nainital Bus Accident: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है। भीमताल में आज एक बड़ा हादसा हुआ। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही एक रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग पर आमडाली के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने से उसमें सवार 25 से ज्यादा लोग उछलकर इधर-उधर गिर गए। इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक इस बारे में स्पष्ट नहीं किया गया है।
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रस्सी और कंधों पर रखकर सड़क तक लाया गया। घायलों को सड़क मार्ग से सीएचसी भीमताल पहुंचाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रशासनिक अमले को अलर्ट कर दिया गया है। सुशीला तिवारी अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है। 15 एंबुलेंस हल्द्वानी भेजी गई हैं।
आज दिनांक 25 दिसम्बर 2024 को जिला नियंत्रण कक्ष नैनीताल से सूचना प्राप्त हुई कि भीमताल के पास एक रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिस पर एसडीआरएफ की बचाव टीमें पोस्ट नैनीताल व खैरना से मौके के लिए रवाना हो गई हैं। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बस रोडवेज की है जो भीमताल से हल्द्वानी जा रही थी। उक्त बस में 20 से 25 लोग सवार बताए जा रहे हैं। बस करीब 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि ‘भीमताल के पास बस दुर्घटना की खबर बेहद दुखद है। स्थानीय प्रशासन को तत्काल राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए गए हैं। मैं बाबा केदार से सभी यात्रियों की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.