संबंधित खबरें
पिता की तरह गुणी हैं मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां, कर चुकी हैं ऐसे बड़े-बड़े कारनामे, सुनकर नहीं होगा यकीन
कौन हैं Manmohan Singh की पत्नी गुरशरण कौर? रुला देगी पति के प्रति समर्पण की कहानी
ये शख्स देगा Manmohan Singh के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि, जानें अंतिम संस्कार को लेकर क्या कहता है शास्त्र
Manmohan Singh की खातिर PM Modi ने पाकिस्तान को दिखाई थी उसकी औकात, मांगनी पड़ी थी माफी, कांप गए थे वजीरे आजम
'अकेले Manmohan Singh ने मुसलमानों के लिए…', छलक पड़े ओवैसी के आंसू, कह दी ये बड़ी बात
दो बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भी मनमोहन सिंह की अधूरी रह गई थी ये ख्वाहिश, पाकिस्तान से जुड़ा है कनेक्शन
India News (इंडिया न्यूज), Iqra Hasan Marriage : यूपी के कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन एक बार फिर से चर्चा में हैं। लेकिन इस बार किसी राजनीति के चलते नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बनी हुई है। असल में एक पॉडकास्ट में उनसे देश और दुनिया के तमाम मुद्दों के साथ ही उनकी शादी को लेकर भी सवाल किया गया। इन सभी मुद्दों पर इकरा ने खुलकर अपनी बात रखी है। कैराना और शामली की पॉलिटिक्स में हसन परिवार की कमान संभाल रहीं इकरा चौधरी शालिनी कपूर तिवारी के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। जहां पर उन्होंने हर मुद्दे पर अपनी बात रखी। जब उन से पुछा ये सवाल पुछा गया कि, लड़कियों की उम्र 25-26 पार करते ही शादी के बारे में घर-समाज के लोग पूछने लगते हैं। अब 30 साल की उम्र हो चुकी है, इसका हवाला देकर पूछा कि शादी की क्या योजना है?
फिर दस्तख दे सकती है ठंड हो सकती है बारिश, जाने कैसे रहने वाला है इस हफ्ते मौसम का हाल!
इन सवालों का जवाब देते हुए सांसद इकरा ने कहा कि, मेरा अभी कोई ख्याल नहीं है। मुझे नहीं पता आगे क्या होगा, लेकिन इस समय मैं बहुत खुशकिस्मत हूं और मैं बहुत दिल से कैराना के लोगों की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।’ परिवार की तरफ से दबाव के बारे में पूछे जाने पर इकरा ने कहा कि अब कोई नहीं कहता है।
आगे उन्होंने कहा कि, अभी उनका पूरा ध्यान अपने काम पर है। अपनी जिम्मेदारी पर है। और इसको सही तरीके से करने पर है। बाकी चीजों के लिए ना तो वक्त है और ना ही इस समय कोई दिलचस्पी है। अफवाहों से मुझे बहुत तकलीफ होती है इससे और मेरे परिवार को भी।’ उन्होंने अपने जरूरी काम का हवाला भी दिया।
सोशल मीडिया पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और शायर इमरान प्रतापगढ़ी के साथ उनकी शादी की खबरों को इकरा ने सिरे से नकारते हुए कहा कि इन बातों में कोई भी सच्चाई नहीं है और इससे उन्हें और फैमिली को तकलीफ होती है। लंदन से पढ़कर वापस आई इकरा ने सबसे यह अपील करते हुए कहा कि इन बातों में बिल्कुल कोई भी सच्चाई नहीं है। और ऐसी गलत अफवाह किसी व्यक्ति या किसी लड़की के लिए चलाना बहुत गलत है। मुझे बहुत अफसोस होता है ये देखकर। मैं सबसे गुजारिश करना चाहूंगी कि ऐसी वीडियो बनाना बंद कर दें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.