संबंधित खबरें
इस देश में भंग किया संसद, दुनिया भर में मचा हंगामा; 23 फरवरी को हाने वाला है कुछ बड़ा
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी से Manmohan Singh के लिए क्या मांग लिया ? सुन दंग रह गए लोग
'वह मेरे मित्र, दार्शनिक और…'सोनिया गांधी ने Manmohan Singh को याद करते हुए कही ये बात, भावुक हो गए लोग
खुल गया उस रात का काला राज! निकिता ने ऐसा क्या कहा था कि सुन टूट गया था अतुल, डिटेल जान पुलिस का भी ठनका माथा
संयोगों के शहंशाह मनमोहन सिंह ने बदला भारत
पिता की तरह गुणी हैं मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां, कर चुकी हैं ऐसे बड़े-बड़े कारनामे, सुनकर नहीं होगा यकीन
India News (इंडिया न्यूज), Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष सुसाइड केस में लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। बता दें कि AI इंजीनियर की पत्नी समेत तीन आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। इसी बीच एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसे जान हर कोई हैरान है। अतुल ने जौनपुर कोर्ट में बताया था कि जब भी वह निकिता को पैसे भेजता था, वह रकम आरजे सिद्दीकी नाम के शख्स के खाते में ट्रांसफर हो जाती थी। आरजे सिद्दीकी कौन है? अतुल-निकिता केस से उसका क्या संबंध है? ऐसे अनगिनत सवाल हैं, जो पुलिस के साथ-साथ अतुल केस को जानने वाले सभी लोग जानना चाहते हैं। अतुल ने जौनपुर कोर्ट में कहा था- मैं जो भी पैसे निकिता को भेजता था। वह आरजे सिद्दीकी नाम के शख्स के खाते में जाता था। मैंने निकिता से इस बारे में पूछा था। लेकिन उसने कभी नहीं बताया कि लखनऊ में रहने वाला आरजे सिद्दीकी कौन है। उसने अपने बेटे व्योम का जन्मदिन भी इसी शख्स के घर मनाया था। इस पर निकिता ने कहा था- न तो मेरा लखनऊ से कोई लेना-देना है और न ही मैं किसी आरजे सिद्दीकी को जानती हूं। अब सवाल यह है कि अगर निकिता इस आरजे सिद्दीकी को नहीं जानती तो अतुल ने उस पर ऐसा आरोप क्यों लगाया। खैर, अतुल अब इस दुनिया में नहीं है, जो इस बारे में कुछ बता पाएगा। लेकिन अब पुलिस आरजे सिद्दीकी के बारे में जांच में जरूर जुटी है। बेंगलुरु पुलिस के अलावा यूपी पुलिस भी इस केस की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरजे सिद्दीकी कौन है।
इसके अलावा अतुल ने निकिता के केस में एक और शख्स का नाम लिया था। यह नाम था रोहित निगम। अतुल ने आरोप लगाया था कि निकिता का रोहित से अफेयर है। इस पर निकिता ने सफाई भी दी थी। कहा- रोहित मेरे पिता के दोस्त का बेटा है। रोहित 2021 में मेरे घर आता था। उस वक्त मेरी मां भी उसके साथ थी। वह हमारा पारिवारिक दोस्त है। मेरा ब्वॉयफ्रेंड नहीं है। अगर मेरा कोई बॉयफ्रेंड होता तो मैं उसे अतुल के सामने घर क्यों बुलाती।
निकिता सिंघानिया पर अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। फिलहाल वह बेंगलुरु की जेल में है। 9 दिसंबर को अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ कर आत्महत्या कर ली थी। उसने अपनी पत्नी निकिता, सास, साले और चाचा ससुर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। फिर पुलिस ने अतुल के भाई विकास की शिकायत पर मामला दर्ज किया।इस सिलसिले में निकिता, निशा और अनुराग को गिरफ्तार किया गया था। फिर उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 31 दिसंबर को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं, चौथे आरोपी निकिता के चाचा को पुलिस गिरफ्तार कर पाती, उससे पहले ही उसे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई।
रणवीर इलाहाबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड संग हुआ बड़ा हादसा, गवांने वाले थे जान, IPS ऑफिसर बना फरिश्ता
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.