संबंधित खबरें
दिल्ली पहुंचे CM योगी, जेपी नड्डा-अमित साह समेत इन बड़े नेताओं को दिया महाकुंभ-2025 का निमंत्रण
प्रयागराज में चढ़ने लगा महाकुम्भ का रंग, वैष्णव अखाड़ों में विधि-विधान से हुई धर्म ध्वजा की स्थापना
बिजली बिल से परेशान युवक बोतल लेकर पहुंचा दफ्तर, फ़िर किया कुछ ऐसा…दिखा डाले दिन में तारे
बेजुबानों को भी रास आ रही है महाकुंभ नगर की भव्य दुनिया, पेट लवर्स नागा संन्यासियों को देखने के लिए उमड़ रही भीड़
बदमाशों ने जंगल में दिखाई दबंगई, चोरी करने से रोका तो कर दिया ये कांड
घर में ही टूटी संबंधों की मर्यादा…अपने ही देते थे रोज बेहिसाब पीड़ा; किशोरी की ये दास्तां जान सिहर जाएंगे
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात दिल्ली के एम्स में निधन हुआ। इस खबर से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। चारों तरफ लोग उन्हें याद करके अपने मन के भावों को जाहिर कर रहे हैं। बता दें, मनमोहन सिंह के निधन पर पूरे देश में सात दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान भी किया गया है। आज सुबह से डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनकी सादगी, विनम्रता और योगदान के कई किस्से साझा कर रहे हैं।
Suicide News: BSF जवान ने की खुदकुशी, सिर के पार हुई गोली, जांच में जुटे अधिकारी
ऐसे में, उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने भी, जो 2004 से तीन साल तक उनके मेन बॉडीगार्ड रह चुके हैं, सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर उन्हें याद किया। जानकारी के मुताबिक, असीम अरुण ने ये भी बताया कि डॉ. मनमोहन सिंह के पास अपनी एक ही कार थी, मारुति 800 और यह कार हमेशा पीएम हाउस में खड़ी चमचमाती बीएमडब्ल्यू के पीछे रहती थी। आगे, मंत्री ने बताया कि वे हमेशा एक बात कहा करते थे, “मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गाड़ी तो यही है।” हालांकि, सुरक्षा कारणों से उन्हें बीएमडब्ल्यू में ही सफर करना पड़ता था। पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में बताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का एक नियमित स्टडी रूम था, जहां वे रोजाना पढ़ाई करते थे।
अपनी बातों में असीम अरुण ने ये भी लिखा कि, “मैं 2004 से तीन साल तक उनके क्लोज प्रोटेक्शन टीम का हिस्सा रहा। इस टीम का जिम्मा प्रधानमंत्री के सबसे नजदीकी सुरक्षा घेरे की देखरेख करना था। मेरे लिए यह गर्व की बात थी कि मैं हमेशा उनकी परछाई की तरह उनके साथ रहा।” फिलहाल, हर कोई मनमोहन सिंह के द्वारा देश के लिए किए गए योगदानों का जिक्र कर रहा है। इसके अलावा, असीम अरुण ने बताया कि दौरे पर जाते समय वे यह सुनिश्चित करते थे कि सुरक्षा स्टाफ और अन्य लोगों ने भोजन किया या नहीं वे अर्थशास्त्र और अन्य विषयों की मोटी किताबों से नोट्स तैयार करते थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.