संबंधित खबरें
हिमाचल के सुंदरनगर में दो मंजिला स्लेटपोश मकान में आग भड़कने से 6 कमरे स्वाह, लाखों का हुआ नुकसान
पड्डल में इंडोर स्टेडियम बनने से होगा नेशनल लेवल के खेलों का आयोजन, क्षेत्र को मिलेगी..
हिमाचल में क्यों गिराया गया 60 साल पुराना मंदिर…पुलिस रही तैनात, जानें क्या है मामला
IPS इल्मा अफ़रोज़ की तैनाती को लेकर हाई कोर्ट सख्त, गृह सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर मांगा…
कुल्लू घाटी में बारिश बर्फबारी से किसान खुश, दो दिन से हो रही ..
Himachal Education: हिमाचल प्रदेश में कृषि और बागवानी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की शुरुआत, तकनीकी शिक्षा में नई पहल
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की, लेकिन शाम को जब पर्यटक लौटने लगे तो दुश्वरियां बढ़ गई। आपको बता दें कि देर शाम सोलंगनाला से पलचान के दायरे में भारी बर्फबारी शुरू होने से 1500 से ज्यादा वाहन फंस गए। हल्की बर्फ की परत जमने के कारण वाहन रोड पर स्किड होने लगे। जिससे जाम की स्थिति हो गई।
आपको बता दें कि मनाली पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर वाहनों को बारी-बारी निकालना शुरू कर दिया है। DSP मनाली केडी शर्मा अपनी टीम के साथ अभियान में डटे हुए हैं। बर्फबारी ने पर्यटकों की दुश्वरियां बढ़ा दी। शुक्रवार को दिनभर मौसम काफी खराब रहा। सोलंगनाला में दोपहर को ही बर्फबारी शुरू हो गई। पर्यटक बर्फ के फाहों को देख करवजी हो गए और झूमने लगे, लेकिन शाम को जब लौटने लगे तो बर्फबारी तेज हो गई। सोलंगनाला से पलचान तक रोड ओर बर्फ की परत जम गई। सोलंगनाला से मनाली लौट रहे पर्यटकों के वाहन बर्फ पर स्किड होने लगे। जिससे 1500 से ज्यादा वाहनों को लाइन लग गई।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने वाहनों को निकालने के लिए रेसक्यू ऑपरेशन चलाया है। सभी को बारी-बारी मनाली की ओर भेजा जा रहा है। गनीमत यह रही कि पुलिस ने सुबह से ही अटल टनल यातायात के लिए बंद रखी थी। टनल में बर्फबारी ज्यादा हुई है। पर्यटक भेजे जाते तो हादसे की भी आशंका रहती। DSP मनाली केडी शर्मा ने कहा कि रेस्क्यू अभियान जारी है। 1500 से ज्यादा वाहन सोलंगनाला कि ओर गए थे। सभी को रेस्क्यू कर बारी-बारी मनाली की ओर भेजा जा रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.