संबंधित खबरें
कबड्डी का नया युग: GI-PKL ने उद्घाटन सीजन के लिए 12 टीमों का किया अनावरण
पीकेएल-11 फाइनल: हरियाणा स्टीलर्स बने चैंपियन, डिफेंडर्स का शानदार प्रदर्शन
वाह रे सनातनी संस्कार, गावस्कर को देखते ही रेड्डी के पिता-माता और बहन ने छुए पैर, लिटिल मास्टर बोले बेटा हीरा है…वीडियो देख आंखें हो जाएंगी नम
‘विराट, मैं तुम्हारा बाप हूं’, बेशर्मी पर उतरी ऑस्ट्रेलियन अखबार, पहले किंग कोहली को बताया जोकर अब उनके पिता का किया अपमान
पहले ODI, फिर T-20 और अब WTC…, कैसे क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रच रही साउथ अफ्रीका की टीम? पाकिस्तान को रोमांचक मैच में धो डाला
Viral Video:'ऐ जड्डू, दांत मत दिखा…' मैदान में गर्म हुए कप्तान रोहित शर्मा, स्टंप माइक्रोफोन में केद हुई सारी बातें
India News (इंडिया न्यूज), Amir Hussain: अगर आपके अंदर कुछ कर जाने का जज्बा है, तो आप दुनिया की परवाह किए बगैर कुछ भी कर सकते हैं। आपका जुनून और आपकी लगन है आपसे बहुत कुछ करवा सकती है। ऐसा इंसान जिसके दोनों हाथ न हों और वो क्रिकेट खेल रहा हो, ऐसा कोई सपने में भी नहीं सोच सकता लेकिन आमिर हुसैन लोन ने ऐसा कर दिखाया है।आमिर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बिजबेहरा के वाघामा के रहने वाले हैं। वो जम्मू-कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। आमिर दिव्यांग क्रिकेटर हैं और वो 2013 से पेशेवर क्रिकेट खेल रहे हैं। आज वे जम्मू-कश्मीर की पैरा-क्रिकेट टीम के कप्तान हैं।
आमिर हुसैन लोन के दृढ़ संकल्प की दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी प्रशंसा कर चुके है। आमिर का एक सपना है, वो अनंतनाग के वाघामा-बिजबेहारा में एक इंडोर क्रिकेट एकेडमी बनना चाहते है और वहां मुफ्त में गरीब युवाओं को क्रिकेट की ट्रेनिंग देना चाहते है। उनका मानना है कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं के पास क्रिकेट में अद्भुत प्रतिभा है, लेकिन वे गरीब परिवारों से हैं और क्रिकेट ट्रेनिंग हासिल करने के लिए कहीं भी नहीं जा सकते हैं। आमिर के क्रिकेट के प्रति जुनून और विपरित परिस्तिथियों में जीवन के प्रति सकारात्मक सोच को अदाणी समूह ने हमेशा से प्रोत्साहित किया है, इस बार भी गरीब युवाओं के सपनों को पूरा करने की इनकी कोशिश में अदाणी फाउंडेशन ने इंडोर क्रिकेट एकेडमी बनाने के लिए 67 लाख 60 हजार रुपए का योगदान दिया है।
फाउंडेशन से मदद मिलने के बाद आमिर हुसैन लोन ने क्रिकेट एकेडमी का पूरा खांका तैयार कर लिया है। उन्हें खेल के मैदान के लिए 2 कनाल जमीन की जरुरत है जहां वो एकेडिमी के लिए 90 x 40 फीट आकार की बिल्डिंग का निर्माण करना चाहते हैं। आमिर उन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे जो बिजबेहारा, कैटरीटेंग, वाघामा, संगम, मरहामा, दादू, ताकीबल, कांडीपोरा, खिरम, सिरहामा, शालिगाम, पंचपोरा और अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां के अन्य जिलों में रहते हैं। साथ ही उनकी एकेडमी, एक साल के लिए रणजी ट्रॉफी और दूसरे ट्रायल के लिए लगभग 100 खिलाड़ियों को चुनेगी और उनको ट्रेनिंग देगी।
प्लान के मुताबिक तीन शिफ्ट में ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें नाइट शिफ्ट भी शामिल है। आमिर अंडर-16, अंडर-19 के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करना चाहते हैं जो भारत के लिए रणजी ट्रॉफी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे। उनका कहना है जम्मू-कश्मीर के युवाओं के पास स्पिन और तेज गेंदबाजी, स्विंग की प्रतिभा है जो भारत क्रिकेट टीम के लिए फायदेमंद हैं।
जीवन की छोटी-छोटी परेशानियों से लोग जहां हार मानने लगते है, वहीं आमिर ने 8 साल की उम्र में दोनों हाथ गंवा देने के बाद भी उम्मीद नहीं हारी, उनका मानना है कि “निराशा में अपना जीवन बर्बाद मत करो। कभी हार मत मानो और अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए समर्पण और जोश के साथ कड़ी मेहनत करो, और तुम सफल हो जाओगे।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.