संबंधित खबरें
योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सकुशल घर वापसी का बनाया फूल प्रूफ प्लान
आस्था का केंद्र बने बड़े हनुमान के दर्शन के लिए उमड़े चौगुना श्रद्धालु
'अखिलेश यादव की महाकुंभ में नहीं सैफई महोत्सव में …', दयाशंकर सिंह का सपा पर बड़ा हमला ; कही ये बात
नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट, यूपी डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश
गोरखपुर में हाईटेंशन लाइन गिरने से बड़ा हादसा,2 बच्चों समेत 3 लोग जिंदा जले ; CM योगी ने लिया संज्ञान
CM योगी ने की राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात, महाकुंभ में आने के लिए किया आमंत्रित
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक किसान की हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। जिले के सिरौली थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में 62 वर्षीय किसान ज्ञानी प्रसाद की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना शनिवार तड़के करीब ढाई बजे उस समय हुई जब वह अपने घर के बरामदे में सो रहे थे।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर जब स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो ज्ञानी प्रसाद का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। उनके गले पर गला घोंटने के निशान थे और उनके मुंह और नाक से खून बह रहा था। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा, ‘शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। एएसपी ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पड़ोसियों से पूछताछ शुरू
पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं मृतक ज्ञानी प्रसाद के भाई नेकमपाल ने बताया कि, ‘ज्ञानी प्रसाद की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर भी उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हम औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे।’ पुलिस ने इस हत्या के सिलसिले में मृतक के परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि हत्या से जुड़ी और जानकारी जुटाई जा सके। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी। इस घटना से गांव के लोग डरे हुए हैं।
पानी ने करवा डाला बड़ा कांड, दो गुट में चले जमकर लात घूंसे.. पुलिस पहुंची अस्पताल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.