संबंधित खबरें
DJ बंद कराने पहुंची पुलिस पर उपद्रवियों का हमला, 1 घायल, 1 महिला और 1 नाबालिक समेत 5 गिरफ्तार
जहरीले कचरे को लेकर जारी प्रदर्शन खत्म, आत्मदाह के प्रयास में झुलसे 2 युवकों का इलाज जारी
अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी पर पुलिस की एक बड़ी कामयाबी, छापेमारी कर तीन आरोपी गिरफ्तार
पीथमपुर में Bhopal Gas Tragedy कचरे के निपटान को लेकर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्पष्ट बयान
बाबा महाकाल के भस्मारती दर्शन, भांग, काजू, बादाम, किशमिश और चंदन से अलौकिक श्रृंगार एक दिव्य अनुभव
मध्य प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप, ठंड ने तोड़ा 58 साल पुराना रिकॉर्ड
India News(इंडिया न्यूज़),Saurabh Sharma Case: मध्य प्रदेश में देश के सबसे बड़े सोना जब्ती मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा की काली कमाई की जानकारी उसके ही करीबियों ने बदले की नीयत से लोकायुक्त और ईडी को दी थी। सौरभ के भोपाल स्थित ठिकानों और अन्य संपत्तियों से करोड़ों की अवैध संपत्ति बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक, सौरभ का अपने करीबियों के साथ कारोबारी विवाद हुआ था जिसके बाद सौरभ ने उनके हितों की अनदेखी शुरू कर दी, जिससे उसके साथियों में नाराजगी और नफरत पैदा हो गई। बदला लेने के इरादे से उन्होंने लोकायुक्त को सौरभ की काली कमाई की जानकारी दी। यही नहीं, इन करीबियों ने ही ईडी को भी सूचना दी कि मेंडोरी गांव में एक इनोवा कार में 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये नकद छिपा हुआ है।
छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति बरामद
लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ के भोपाल स्थित घर और कार्यालय पर छापेमारी कर लगभग 8 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और करोड़ों रुपये की अचल संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए। छापेमारी में 2.85 करोड़ रुपये नगद, 234 किलो चांदी, 50 लाख रुपये मूल्य की सोने की ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान बरामद हुआ। आयकर विभाग ने मेंडोरी गांव में खड़ी इनोवा कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये नगद जब्त किए। यह सौरभ का ही बताया जा रहा है। यह जब्ती अब तक देश में सबसे बड़े सोना जब्ती मामलों में से एक मानी जा रही है।
वोट कटवाने वाले केजरीवाल के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा?
चार एजेंसियां कर रही हैं जांच
सौरभ शर्मा की काली कमाई के मामले की जांच में लोकायुक्त, ईडी, आयकर विभाग और पुलिस समेत चार एजेंसियां जुटी हुई हैं। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि सौरभ ने अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध कमाई से करोड़ों की संपत्ति बनाई। सौरभ की यह संपत्ति उसकी सामान्य सैलरी से कहीं अधिक है, जिससे यह साफ होता है कि उसने अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.