संबंधित खबरें
BPSC Re-Exam: पटना में BPSC की आज दोबारा आयोजित हुई परीक्षा, 22 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
ठंड ने मारी जोरदार करवट, हवा की गुणवत्ता में भी हुई गिरावट , पूर्वा हवा का प्रभारी असर
प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में गोपालगंज आएंगे CM नीतीश कुमार, 138 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शुभारंभ
बिहार में बच्चा चोरी करने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए नई गाइडलाइन जारी, चार चरणों में होगा विचार
Bihar Police: जेसीबी से घर का दरवाजा तोड़कर की कार्रवाई, आखिर बिहार पुलिस क्यों आई ऐसे एक्शन मोड में?
India News (इंडिया न्यूज)Bihar Police Lathicharged: पटना में अनुमति नहीं मिलने के बावजूद BPSC अभ्यर्थी आज (रविवार, 29 दिसंबर) गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने अभ्यर्थियों को प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी। सुबह से ही पूरा गांधी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। हालात को काबू में रखने की कोशिशें जारी रहीं, लेकिन शाम होते-होते हालात बिगड़ गए।
दरअसल, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी अभ्यर्थी प्रशांत किशोर के नेतृत्व में सीएम हाउस जाने लगे। शाम होते-होते सभी छात्र जेपी गोलंबर होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और आगे बढ़ने की कोशिश की। छात्रों ने आम वाहनों को रोकना शुरू कर दिया और सड़क जाम कर दी। इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के बाद आक्रोशित छात्रों का हंगामा और बढ़ गया।
#WATCH बिहार: 70वीं BPSC प्रीलिम्स दोबारा कराने की मांग को लेकर BPSC अभ्यर्थियों का पटना के गांधी मैदान में विरोध प्रदर्शन जारी है।
विरोध प्रदर्शन में जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/XAnMc8KUFm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2024
बता दें कि जिला प्रशासन ने शनिवार को पत्र जारी कर प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद प्रशांत किशोर के नेतृत्व में हजारों अभ्यर्थी गांधी प्रतिमा के पास पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद शाम करीब पांच बजे प्रशांत किशोर उन अभ्यर्थियों को लेकर गांधी मैदान से आगे बढ़े और मुख्यमंत्री आवास तक मार्च निकाला। प्रशासन ने उन्हें रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था।
जेपी गोलंबर के पास इस भीड़ को रोकने की कोशिश की जा रही थी, क्योंकि डाकबंगला चौराहे पर पहुंचते ही पूरा शहर बुरी तरह से जाम में फंस जाता। इस पूरी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हालांकि, शनिवार को ही प्रशांत किशोर ने शांतिपूर्ण छात्र संसद का आह्वान किया था और जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी, जो नहीं दी गई।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.