संबंधित खबरें
लद्दाख की बर्फीली घाटियों में छाएगा खेल का रोमांच – रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग 2025 का दूसरा संस्करण
'हमारे लड़के जब तक शांत हैं तब तक शांत…' जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास की झड़प पर रोहित शर्मा ने कंगारुओं को लगाई फटकार
सिडनी टेस्ट में भारत के लिए आई सबसे बुरी खबर, रोहित के बाद ये भरोसेमंद खिलाड़ी हुआ मैदान से बाहर, क्या अब जीत पाएगी टीम इंडिया?
'रिटायरमेंट नहीं लिया…', संन्यास की अफवाहों पर कप्तान रोहित शर्मा ने लगाया विराम, खुलकर रखी अपनी बात
आखिरकार खत्म हुआ रोहित शर्मा का टेस्ट करियर, कोहली का चमका भाग्य, BCCI का ऐलान!
खो-खो विश्व कप 2025: ट्रॉफी और मैस्कॉट का भव्य अनावरण, खेल की नई उड़ान
India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भारतीय टीमों को लेकर खबरें चल रही है। यह ट्रॉफी शुरू होने से पहले किंग कोहली और यशस्वी जायसवाल को लेकर बड़ी अच्छी-अच्छी हेडलाइन देखने को मिली। लेकिन इस ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खत्म होने वाला है लेकिन ऑस्ट्रेलियन मीडिया का दोगलापन देखने को मिला है। दरअसल पूरा मामला है कि, चौथे टेस्ट मैच में टेस्ट डेब्यू कर रहे ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज सैम कॉन्स्टास से विराट कोहली की टक्कर हो गई थी। जिसके बाद मैच रेफरी ने कोहली पर मैच फ़ीस का 20 प्रतिशत जुर्माने के तौर पर लगाया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने किंग कोहली का अपमान करना शुरू कर दिया।
मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया की मैच जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। अब तक सीरीज में टीम इंडिया के बराबर प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन पर वहां का मीडिया अब भारतीय खिलाड़ियों को निशाना बनाकर अपनी हताशा जाहिर कर रहा है। इस समय ऑस्ट्रेलियाई मीडिया खासकर वहां का एक अखबार पूरी तरह से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पीछे पड़ गया है। अब इस अखबार ने बेशर्मी और बदतमीजी की सारी हदें पार करते हुए कोहली के दिवंगत पिता का मजाक उड़ाया है।
The back page of tomorrow’s The Sunday Times.@westaustralian @TheWestSport pic.twitter.com/2Oi1c1wx2a
— Jakeb Waddell (@JakebWaddell) December 28, 2024
मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कॉन्स्टास को कंधा टकराया था। इसके बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया विराट कोहली को निशाना बना रहा है और उनके बारे में कई बातें लिख रहा है। हालांकि पहले दिन मामला शांत होने के बाद भी एक अखबार द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अभी भी कोहली के पीछे पड़ा हुआ है। विवाद के बाद इस अखबार ने कोहली की फोटो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया था और उन्हें जोकर करार दिया था। इतना ही काफी नहीं था तो अब इस अखबार ने बदतमीजी की सारी हदें पार कर दी हैं।
टेस्ट के तीसरे दिन के बाद वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार बेहद निचले स्तर पर उतर आया। अखबार ने अपने खेल पेज पर विराट कोहली के पिता को लेकर खराब हेडलाइन लिखी, जिससे सभी भड़क गए। इस अखबार ने सैम कॉन्स्टस की तस्वीर लगाई है और हेडलाइन लिखी है- ‘विराट, मैं तुम्हारा पिता हूं’। अखबार के खेल संपादक ने खुद इस पेज की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस अखबार ने यह घटिया हरकत तब की है, जब विराट ने महज 17 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था और इसके बावजूद वह अपनी टीम के लिए मैदान पर उतरे थे। जैसे ही यह फोटो सामने आई, भारतीय प्रशंसकों ने अपना गुस्सा जाहिर किया और ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को फटकार लगाई।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.