संबंधित खबरें
चोरी की बाइकों से नेपाल से शराब तस्करी,1100 बोतल शराब के साथ 5 गिरफ्तार
BPSC परीक्षा विवाद: प्रशांत किशोर और पप्पू यादव की 'सियासी जंग' ने बिहार में मचाई हलचल
CM नीतीश ने सारण को दी 985 करोड़ रुपये की सौगात, 50 से ज्यादा योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
खेसारी क्यों नहीं पहुंचे अभ्यर्थियों के साथ ग्राउंड पर, PK पर निशाना साधते हुए बता दिया
'तुम तो ठहरे परदेशी …', जनसुराज के पोस्टर पर JDU का जबाब, PK को बताया 'आवारा हवा का झोंका'
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने हाल ही में चेतावनी जारी करते हुए बताया कि आगामी 24 घंटों में राज्य में ठंड में भारी बढ़ोतरी हो सकती है। बारिश के बाद अब तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है, जिसके साथ ही कोहरे की समस्या भी बढ़ने की संभावना है। इससे जनजीवन पर असर पड़ने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार, पटना समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम रहेगा, लेकिन ठंड और कोहरे की स्थिति में जल्द बदलाव देखने को मिलेगा। राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं, मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कोहरे की चादर भी सुबह के समय छाई रहेगी। कुदरा और आसपास के इलाकों में रविवार को कोहरा देखने को मिला, जिससे दिनभर दृश्यता में कमी रही और वाहन चालकों को परेशानी हुई। नेशनल हाइवे पर भी कोहरे के कारण एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
इसके अलावा, शनिवार रात की हल्की बूंदाबांदी ने ठंड की समस्या को और बढ़ा दिया, जिससे किसान भी मौसम की मार झेल रहे हैं। जबकि गेहूं की फसल को ज्यादा लाभ नहीं हुआ, दलहन और तिलहन की पैरा फसल को फायदा हुआ है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.