संबंधित खबरें
ठंड की चादर में लिपटा देश, शीतलहर से कांप रहे लोग, दिल्ली में हो सकती है बारिश, जाने क्या है वेदर अपडेट?
हिल गई धरती, राजधानी दिल्ली से लेकर बिहार तक महसूस हुए भूकंप के झटके,कांप उठे लोग
ट्रेंड हुआ 'लॉकडाउन', स्वास्थ्य मंत्री बोले 'टेंशन की बात नहीं', फिर वायरस पर कर दिया बड़ा खुलासा
1954 का वो कुंभ जिसमे पहुंचे थे नेहरू, 1000+ लोगों की मौत लेकिन क्यों आज भी एक रहस्य है वो घटना… लेकिन एकलौता वो पत्रकार जिसने किया था सब कुछ रिकॉर्ड
आतिशी के पिता पर किसने किया गंदा कमेंट? फफक कर रोने लगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, वीडियो देखकर बैठ गया दिल्ली वालों का दिल
किस मजबूरी में कलियुगी मां-बाप ने दो मासूमों को दिया जहर, फिर खुद लगा ली फांसी, नौकरों ने बताई अंदर की बात
India News (इंडिया न्यूज), Happy New Year 2025: सिर्फ दो दिनों के बाद साल 2024 खत्म हो जाएगा और साल 2025 का पूरी दुनिया बाहें फैला कर स्वागत कर रही है। नए साल के जश्न की तैयारियां अपने चरम पर हैं। नए साल के स्वागत की तैयारियों के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने एक फरमान जारी कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने मुस्लिम समुदाय से नए साल का जश्न न मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को नया साल नहीं मनाना चाहिए। यह मुसलमानों का नहीं ईसाइयों का नया साल है। बरेलवी ने मुस्लिम समुदाय के लिए फतवा जारी करते हुए कहा कि नए साल का जश्न मनाना, मुबारकबाद देना और कार्यक्रम आयोजित करना इस्लाम में पूरी तरह से नाजायज है।
नए साल के जश्न को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने कहा कि, चश्मे दरफ्ता बरेली ने नए साल के जश्न को लेकर फतवा जारी किया है। इस फतवे में नववर्ष का जश्न मना रहे युवक-युवतियों को हिदायत दी गई है कि नववर्ष का जश्न मनाना कोई गर्व की बात नहीं है और न ही इस जश्न को मनाया जाना चाहिए और न ही इसकी बधाई दी जानी चाहिए। क्योंकि नववर्ष ईसाई नववर्ष यानी अंग्रेजी वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। मुसलमानों के लिए किसी भी गैर धार्मिक रीति-रिवाज को मनाना सख्त मना है।
#WATCH | Bareilly | National President of All India Muslim Jamaat, Maulana Shahabuddin Razvi Barelvi says, “Chashme Darfta Bareilly has issued a fatwa regarding the celebration of New Year… The young men and women who celebrate New Year have been instructed in this fatwa that… pic.twitter.com/jAiDdD4w6r
— ANI (@ANI) December 29, 2024
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, बरेलवी के मौलाना ने फतवा जारी करते हुए नवयुवक-युवतियों को नववर्ष का जश्न न मनाने की हिदायत दी है। उन्होंने मुस्लिम युवाओं से अपील की है कि, मुसलमान नववर्ष का जश्न मनाने से बचें। इसके अलावा मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि, मुसलमानों को गैर इस्लामी कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेना चाहिए। नववर्ष का जश्न मनाना, नाचना-गाना, पटाखे जलाना, शुभकामनाएं देना…ये सब चीजें इस्लामी शरीयत में नाजायज हैं। अगर कोई मुसलमान गैर शरीयत काम करता है तो वह गुनाहगार होगा। ऐसे में मुसलमानों को शरीयत के खिलाफ कोई काम नहीं करना चाहिए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.