संबंधित खबरें
पुरुषों के स्पर्म काउंट से लेकर फर्टिलिटी तक, सभी परेशानी होंगी दूर, बस करना होगा इस हरे रंग की चीज का सेवन
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2 चीजें, जमी गंदगी को तुरंत पिघलाकर करेगा बाहर
चेहरा खराब कर देते हैं किडनी फेलियर के ये 4 भयंकर लक्षण, समय से पहले करवा लें जांच वरना झेलनी पड़ सकती है बड़ी परेशानी
शौक के लिए नहीं बल्कि शरीर के लिए खाएं चांदी की थाली में खाना, मिलेंगे ये 4 तरह के गजब के फायदें, जिसे सुन आप भी रह जाएंगे हैरान
फैटी लिवर में दवा को भी फेल करते हैं ये 4 जूस, आज से ही खाली पेट पीना कर दें शुरू, जड़ से निपट जाएंगी सारी बीमारियां!
3 चीज़े अंदर से सड़ा रही हैं आपकी किडनी, गुर्दे फेल होने से पहले सुधार लें ये आदत!
नेचुरोपैथ कौशल
Benefits Of Dry Ginger आयुर्वेद में एक से बढ़ कर एक प्राकृतिक ऐसे दिव्य योग उपलब्ध है जिनका सेवन करके शरीर में शक्ति का संचार किया जा सकता है। सौंठ दुनिया की सर्वश्रेष्ठ वातनाशक औषधि है, सौंठ पाक सौंठ से बनी हुयी उत्तम हैं जो सर्दियों में अमृत समान हैं। सर्दियों में सोंठ पाक का कैसे उपयोग किया जाए, जाने.!
(1). सोंठ… 320 ग्राम
(2). देशी घी… 800 ग्राम
(यदि देसी गाय का घी मिले तो बहुत अच्छा)
(3). दूध… 5 लीटर
(यदि गाय का हो तो अधिक अच्छा)
(4). चीनी… 2 किलो
(चीनी के स्थान पर मिश्री या देसी खांड ले तो अधिक गुणकारी होगा)
(5). सोंठ, काली मिर्च, पीपल, दालचीनी, छोटी इलायची, तेजपत्ता प्रत्येक 10-10 ग्राम लें।
इस तरह से कुल तैयार मिश्रण लगभग 4 किलो बनता है।
कम बनाने के लिए दिए गए तौल के अनुपात मे कम या अधिक बना सकते है।
(Benefits Of Dry Ginger)
● सोंठ पिसी हुई ले या खुद पिसे, परंतु उसमे घुन न लगा हो।
● बहुत दिनो की पिसी हुई न ले यदि साबुत सोंठ को खुद पिसें तो अधिक गुणकारी होगा।
● सबसे पहले सोंठ व दूध को मिलाकर इतना पकाए की इसका खोया (मावा) बन जाए।
● अब इसमें घी मिला लें।
● घी मिलाकर खोये को इतना भुने कि लगभग सूख जाए।
● इसके बाद आग से उतार कर इसमे पिसी हुई चीनी या मिश्री मिलाकर दूसरी औषधियाँ भी मिला दे।
ध्यान रहे… खोये मे पानी कम रहे नहीं तो ये खराब हो जाएगा।
(1). सर्दी मे बार बार होने वाले खांसी जुकाम से बचाएगा।
(2). डिप्रेशन मे अत्यंत लाभकारी है।
(3). चलते फिरते समय चक्कर आने मे लाभकारी है।
(4). आमवात अर्थात जोड़ों के दर्द मे फायदा करता है।
(5). बालों को समय से पहले सफ़ेद होने से रोकता है।
(6). पुरुषों के रोगों मे भी फायदा करती है।
अपनी पाचन शक्ति के अनुसार
25 ग्राम से 50 ग्राम वजन में,
सुबह खाली पेट खूब चबा चबाकर खाएं और ऊपर से मीठा गुनगुना दूध पियें।
● मधुमेह के रोगी इससे बचें या डॉक्टर की सलाह से लें।
● यदि पाचन शक्ति अच्छी न हो तो उसे अवश्य बढ़ाने के उपाय करें अन्यथा इस बहुमूल्य औषधि का पूरा लाभ नहीं मिलेगा।
● इसे बच्चे बूढ़े जवान स्त्री पुरूष सभी ले सकते है बस मात्रा का ध्यान रखें।
● कोशिश करें कि सर्दी के मौसम में ही सेवन करें।
बहुत अधिक गर्मीं में इसका सेवन नहीं करें क्योंकि स्वभाव से यह योग उष्ण प्रकृति का है।
(Benefits Of Dry Ginger)
READ ALSO : Benefits Of Todari तोदरी क्या है तोदरी का उपयोग करने के फायदे
READ ALSO : Mustard Oil डार्क स्पॉट्स को दूर करने के लिए सरसों का तेल फायदेमंद
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.