संबंधित खबरें
ठंड की चादर में लिपटा देश, शीतलहर से कांप रहे लोग, दिल्ली में हो सकती है बारिश, जाने क्या है वेदर अपडेट?
हिल गई धरती, राजधानी दिल्ली से लेकर बीहार तक महसुस हुए भूकंप के झटके,कांप उठे लोग
ट्रेंड हुआ 'लॉकडाउन', स्वास्थ्य मंत्री बोले 'टेंशन की बात नहीं', फिर वायरस पर कर दिया बड़ा खुलासा
1954 का वो कुंभ जिसमे पहुंचे थे नेहरू, 1000+ लोगों की मौत लेकिन क्यों आज भी एक रहस्य है वो घटना… लेकिन एकलौता वो पत्रकार जिसने किया था सब कुछ रिकॉर्ड
आतिशी के पिता पर किसने किया गंदा कमेंट? फफक कर रोने लगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, वीडियो देखकर बैठ गया दिल्ली वालों का दिल
किस मजबूरी में कलियुगी मां-बाप ने दो मासूमों को दिया जहर, फिर खुद लगा ली फांसी, नौकरों ने बताई अंदर की बात
India News (इंडिया न्यूज), Bhopal Constable Saurabh Case : मध्य प्रदेश में पूर्व परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा केस में लगातार चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब जांच में सामने आया है कि सौरभ शर्मा की देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी संपत्ती ले रखी है। जानकारी के मुताबिक सौरभ ने विदेश में निवेश कर रखा है। इसके अलावा दुबई में उसका आलिशान विला भी मिला, जिसकी कीमत 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा सौरभ शर्मा के पास अकूत संपत्ति है, जो उसके परिवार के लोग और करीबियों के नाम से है। सौरभ की पत्नी, ससुर, मां और बेटे सबके नाम काली कमाई मिली है। इंद्रा सागर डैम का टेंडर पत्नी दिव्या और ससुर चेतन के नाम पर रहा है। कुल 500 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है।
अभी तक की जांच के बाद जो चीजें सामने आई हैं, उसके मुताबिक दिव्या और चेतन के नाम इंदौर में तीन घर, ग्वालियर में 18 एकड़ जमीन है। वहीं पुत्र अभिरल के नाम लाखों रुपए की एफडी मिली है। यही नहीं मां उमा, ससुर चेतन के नाम पर सूखी सेवनिया में वेयर हाउस, कोलार में एक स्कूल, मयूर विहार, अरेरा कॉलोनी, 11 नंबर, प्रधान मंडपम में 4 बंगले भी मिले हैं। शाहपुरा में निर्माणाधीन स्कूल और इंदौर के विजयनगर के पास होटल भी मिला है, जो कि सौरभ का बताया जा रहा है। साथ ही सौरभ के साथी शरद जयसवाल के नाम ई-8 में 3.30 करोड़ का घर भी मिला है।
Madhya Pradesh: The ED raided the house of former RTO constable Saurabh Sharma’s brother-in-law, Rohit Tiwari, in Jabalpur. A money laundering case has been filed against Sharma, who is linked to investments made in the names of his relatives. The Lokayukta had seized 54 kg of… pic.twitter.com/8dQZCJi5nl
— IANS (@ians_india) December 27, 2024
ईडी ने 23 दिसंबर को मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत सौरभ शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ईडी ने अभी तक सौरभ के पास करोड़ों रुपये कैश, 54 किलो सोना, कई क्विंटल चांदी मिला है। इसके अलावा राजधानी भोपाल के 4, ग्वालियर के 2 और जबलपुर के ठिकाने पर ईडी ने दबिश दी थी। जांच एजेंसियों ने 27 दिसंबर को सौरभ शर्मा, उसके साले और उसके दोस्त के भोपाल-ग्वालियर-जबलपुर स्थित ठिकानों पर छापा मारा था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.