संबंधित खबरें
फंस गया Pakistan! बीच मैच में कर दी ऐसी हरकत, ICC ने ठोक दिया जुर्माना
तलाक की खबरों के बीच चहल ने किया धनश्री को किया Video Call! फूट-फूट कर रोने लगे पति-पत्नी, सामने आई हृदय परिवर्तन की 'असली' वजह
धनश्री नहीं चहल निकले बेवफा? इस लड़की की वजह से हो रहा है दोनों का तलाक? मिस्ट्री गर्ल के साथ चेहरा छुपाते पकड़ा गया क्रिकेटर
‘Overrated’ हैं शुभमन गिल, खराब प्रदर्शन पर भड़क उठा यह दिग्गज, टीम से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी को बताया बेहतर दावेदार
ऑस्ट्रेलियाई में भारी परेशानी में फंस गए भारतीय खिलाड़ी, नहीं आ पा रहे हैं देश, सीरीज में मिली थी हार
चोटिल हुए खिलाड़ी तो मैदान में उतरा कोच, आग उगलते बल्ले से मचा दी तबाही, फटी रह गईं सबकी आंखें
India News (इंडिया न्यूज), India vs Australia 4th Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है और सीरीज में अभी एक मैच बाकी है, जो 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, चौथी पारी में टीम इंडिया को 340 रनों का लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी 155 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। नीतीश रेड्डी के शतक की बदौलत भारत फॉलोऑन बचाने में सफल रहा। वहीं, जब दूसरी पारी का समय आया तो कंगारू टीम ने 234 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारत को चौथी पारी में 340 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े। पहली पारी में वे 82 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए थे। दूसरी पारी में उन्होंने अकेले 208 गेंदें खेलीं, जिसमें उन्होंने 84 रन बनाए।
14 दिनो तक छोड़ दी जो चीनी, शरीर में ऐसे दिखने लगेगा चमक! बॉडी में देखना चाहते हैं गहरा असर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के अंतिम दिन एक महत्वपूर्ण मोड़ पर जब तीसरे अंपायर ने उनके खिलाफ संदिग्ध कैच-बैक अपील को ‘आउट’ करार दिया तो गुस्से में भरे यशस्वी जायसवाल ने मैदानी अंपायरों से लंबी दूरी तय करने से पहले मैदान पर ही विरोध जताया। दरअसल, पैट कमिंस की अपील को जब फिल्ड अंपायर ने खारिज किया तो उन्होंने तुरंत वीडियो रेफरल मांगा और बांग्लादेश के तीसरे अंपायर, शरफुद्दौला सैकत ने वीडियो रिप्ले पर विभिन्न मापदंडों को देखना शुरू कर दिया।
यशस्वी जायसवाल का विकेट इसलिए भी विवादित रहा, क्योंकि एक तरफ स्निकोमीटर में कोई स्पाइक नहीं दिख रहा था, वहीं दूसरी तरफ जब गेंद जायसवाल के बल्ले और ग्लव्स के पास से गुजरी तो उसने थोड़ी दिशा बदली। इसी आधार पर थर्ड अंपायर ने जायसवाल को आउट करार दिया। जायसवाल के आउट होने के 15 रन के अंदर ही अन्य भारतीय बल्लेबाज भी आउट हो गए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.