संबंधित खबरें
क्या एक बार फिर देखने को मिलेगा कोरोना काल का हाल? hMPV वायरस को लेकर जारी हुई गाइडलाइन
मंदिर बनवाना चाहता है ये मुस्लिम परिवार! लगाई CM Yogi से गुहार, अब दबंगों की खैर नहीं…
शादी के बाद खत्म हो जाता है, पिता की संपत्ति पर बेटी अधिकार? जानें क्या कहता है कानून
आसान हुआ तरीका अब घर बैठे प्रधानमंत्री तक भेज सकते हैं अपनी शिकायता आप, जानें पूरी प्रक्रिया और जानकारी!
लाखों में संपत्ति, फिर भी कैसे सबसे गरीब CM हैं ममता बनर्जी? हैरान कर देगा यह आंकड़ा
Atul Subhash की आखिरी इच्छा का क्या होगा? पत्नी को मिली इतनी बड़ी खुशखबरी, बच्चे को बनाया था ढाल
India News (इंडिया न्यूज),Balasore: ओडिशा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बालासोर जिले के गोबरधनपुर गांव में जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में दो महिलाओं पर हमला किया गया है। जिसमे अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर रेमुना थाने में दो मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस ने कार्रवाई तब शुरु की जब इस घटका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गोबरधनपुर गांव में कुछ आदिवासी परिवारों के जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में दो महिलाओं को पेड़ से बांधकर सरेआम पीटा जा रहा था। रेमुना थाना प्रभारी अधिकारी सुभाष चंद्र मलिक ने बताया कि पुलिस समय पर पहुंच गई और दोनों महिलाओं को बचा लिया।
1/ In Jajpur Odisha a Hindu extremist group along with some villagers tied two women to a tree and harassed them for celebrating Christmas, accusing them of promoting religious conversion where is the Christian West from this? Or the nly focusing only on Syria pic.twitter.com/ouoYaVnbmd
— أبو خالد الروسي (@Svyato_) December 29, 2024
बालासोर के एसपी राज प्रसाद ने बताया कि मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हम सख्त कार्रवाई कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने बताया कि रेमुना थाने में एक मामला और दूसरा जवाबी मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, महिलाओं को पेड़ से बांधने के मामले में आरोपियों के खिलाफ एससी और एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि दो महिलाओं के खिलाफ ओडिशा धर्म स्वतंत्रता अधिनियम, 1967 की धारा 4 और बीएनएस की धारा 299 (किसी धर्म का जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण अपमान), 3(5) (संयुक्त आपराधिक दायित्व) और 351 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने अलग-अलग मामलों में सात लोगों को नोटिस जारी किया है और एक वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। इस बीच, पूर्वी रेंज के डीआईजी, बालासोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- ‘दो महिलाओं के साथ किए गए अत्याचार के संबंध में रेमुना पीएस केस नंबर 223/24 दर्ज किया गया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया गया है। आगे की जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
VIDEO | Odisha: Here’s what Balasore SP Raj Prasad said on two women being beaten up by a mob over the allegation that they were attempting religious conversion of some tribal families.
“A counter case has been filed, there was an allegation of forced conversion. A senior level… pic.twitter.com/Ym3dK6tF9C
— Press Trust of India (@PTI_News) December 30, 2024
मामले को लेकर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि ‘एक तरफ़ मध्यप्रदेश के देवास में दलित युवक की पुलिस कस्टडी में हत्या की गई। दूसरी तरफ़ ओडिशा के बालासोर में आदिवासी महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटा गया है। ये दोनो घटनाएं दुखद, शर्मनाक और अत्यंत निंदनीय हैं। BJP की मनुवादी सोच के कारण उनके शासन वाले राज्यों में एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं हो रही हैं – सरकार की शह के बिना ये संभव नहीं है। देश के बहुजनों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम उनके साथ हैं, उनके संवैधानिक अधिकारों के लिए और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी ताक़त के साथ लड़ेंगे।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.