संबंधित खबरें
शिखर धवन की घर वापसी, लीजेंड 90 लीग में दिल्ली रॉयल्स का करेंगे प्रतिनिधित्व
पाकिस्तान संग टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत? इस देश में होंगे मुकाबले, जानें किसने दिया प्रपोजल
जसप्रीत बुमराह पर लगा बेईमानी आरोप, जूते में छिपाई यह खास चीज, वीडियो देख ऑस्ट्रेलिया में मच गया हंगामा
दुनिया से क्या छुपा रहे हैं Rohit Sharma, किसने 'हिटमैन' का किया ये हाल…दिल दहला देगी ब्रेक के पीछे की सच्चाई
Legend 90 League:लीजेंड 90 लीग में हरियाणा ग्लेडियेटर्स की तरफ से जादू बिखेरते नजर आएंगे हरभजन सिंह
टीम इंडिया के लिए सदमा! गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे जसप्रीत बुमराह? प्रसिद्ध कृष्णा ने कर दिया खुलासा
India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli: मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पांचवें दिन विराट कोहली के आउट होने पर कमेंट्री करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर साइमन कैटिच ने कुछ ऐसा कहा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कमेंट्री करते हुए कैटिच ने बताया कि कैसे ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का दबदबा खत्म हुआ और जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के सबसे कीमती खिलाड़ी बन गए।
जब विराट कोहली चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 5 रन बनाकर आउट हुए, तो कैटिच ने कहा ‘किंग मर चुका है’। आपको बता दें कि मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य मिला था। विराट कोहली पर भारत के लिए टेस्ट ड्रॉ कराने या जीतने की बड़ी जिम्मेदारी थी। लेकिन आखिरी दिन के पहले सेशन में स्टार बल्लेबाज अपनी कमजोरी के कारण आउट हो गए। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद विराट कोहली के लिए बड़ा सिरदर्द बन गई। मिशेल स्टार्क ने दूसरी पारी में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर कोहली को अपना शिकार बनाया। किंग कोहली के आउट होने से भारतीय प्रशंसक काफी निराश हुए।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर साइमन कैटिच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में SEN रेडियो के लिए कमेंट्री कर रहे हैं। कोहली के आउट होने पर उन्होंने कहा, ‘किंग मर चुका है।’ कैटिच ने यह भी कहा, ‘किंग विराट धीमा पड़ गया है। किंग बुमराह ने जिम्मेदारी संभाली है। कोहली खुद से निराश दिखे। यह उनके लिए बड़ी पारी हो सकती थी। वह इस उम्मीद पर खरे नहीं उतरे। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय जिस स्थिति में है, उससे वह काफी खुश है।’
🗣️ “Starc has the big fish and that is disastrous for India.” – @tommorris32
🗣️ “The king is dead. He trudges off.” – Simon Katich
Virat Kohli throws his wicket away right before lunch 🤯#AUSvIND 🏏 | @NufarmAustralia pic.twitter.com/Rmsz1f2NHa
— SEN Cricket (@SEN_Cricket) December 30, 2024
सौरव गांगुली से ज्यादा कमाती है बेटी! पिता ने नहीं थमाया बल्ला तो बनाई नई राह, हैरान कर देगी नेटवर्थ
कोहली के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने मैच ड्रॉ करने का फैसला किया। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने लंच से लेकर चाय के ब्रेक तक भारत को कोई नुकसान नहीं होने दिया। तब ऐसा लग रहा था कि भारत मैच ड्रॉ कर लेगा। लेकिन चाय के ब्रेक के बाद ऋषभ पंत ट्रैविस हेड की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। यहां से भारत बैकफुट पर चला गया। आखिरी सेशन में भारतीय टीम ने सात विकेट गंवाए। मेलबर्न में भारत को 184 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया मौजूदा सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। अब उनके लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.