संबंधित खबरें
रील्स ने बढ़ाई टीचरों की मुश्किल.. अगर किया कुछ ऐसा.. तो होगी बड़ी कार्यवाही
चार दशकों में आखिर पार हो ही गई आस्था की खाई, बेड़ा राम के जयकारे से गूंजी पहाड़ी
शगुन दत्त शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को घेरा, कहा- ऑपरेशन लोटस फेल क्या हुआ तब से कर रहे फिजूल बयानबाजी
मंडी में शौचालय में मिली युवक का शव…मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
शिमला घूमने की सोच रहे हैं तो हो जाए सावधान! 4 दिन तक मौसम का होगा बुरा हाल
हिमाचल में ऑनलाइन मिलेंगे ग्रामीण क्षेत्रों के उत्पाद, CM खविंदर सिंह सुक्खू..
India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: मंडी जिला में बर्फबारी के कारण बंद अधिकांश सड़कों पर यातायात बहाल कर दिया गया है। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं बहाल करने पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है।उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कहा कि मंडी जिला में पिछले दो से तीन दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात तथा निचले इलाकों में बारिश हुई है। इससे कुछ क्षेत्रों में भूस्खलन से सड़कें बंद होने कारण यातायात बाधित हुआ है। इनमें से अधिकांश को फिर से बहाल कर दिया गया है। अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार लोक निर्माण विभाग के सराज, थलौट व सदर मंडी मंडल में ही एक-एक सड़क मार्ग बाधित है।
लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान
अपूर्व देवगन ने कहा कि जिला में बारिश व बर्फबारी से पिछले चौबीस घंटों में लोक निर्माण विभाग को लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान आंका गया है। हालांकि अक्तूबर से अभी तक लोक निर्माण विभाग को करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है। इसके अतिरिक्त जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 10 स्थानों में विद्युत ट्रांसफार्मर या बिजली आपूर्ति की लाईन में खराबी के कारण विद्युत आपूर्ति में बाधा आई है। इन सभी क्षेत्रों में बिजली बोर्ड के माध्यम से आपूर्ति बहाल करने के लिए त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं।
यातायात व्यवस्था सुचारू करने
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि सर्दियों के मौसम में आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत सभी लाइन डिपार्टमेंट अलर्ट पर हैं। विशेषतौर पर भारी बर्फबारी वाले क्षेत्रों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्थानीय प्रशासन व संबंधित विभागों के समन्वय से कार्य कर रहा है। उपमंडल स्तर पर भी नियंत्रण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि खराब मौसम की स्थिति में आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें। बारिश के दौरान विशेषतौर पर भूस्खलन संभावित सड़कों पर सफर से परहेज करें। साथ ही यातायात व्यवस्था सुचारू करने सहित विभिन्न बहाली कार्यों में संलग्न कर्मचारियों को सहयोग करें और समय-समय पर जारी परामर्श व निर्देशों का भी अनुपालन करें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.