संबंधित खबरें
डीजीपी ने परखी महाकुंभ की सुरक्षा, बोले- श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रदेश पुलिस की प्राथमिकता, सभी स्तरों पर तैयारी पूरी
Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ से पहले 10 से 15 इलेक्ट्रिक बसें पहुंच जाएंगी प्रयागराज
भगवान कार्तिकेय की धर्म ध्वजा लेकर हुआ निरंजनी अखाड़े का छावनी प्रवेश, ये संत रहे यात्रा में मौजूद
मुख्यमंत्री ने प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के दौरान अयोध्या में की गई तैयारियों की भी समीक्षा की
CM योगी के निर्देश पर डॉक्टरों ने संभाला मोर्चा, महाकुंभ में अब तक 10,000 मरीजों का हुआ उपचार
महाकुम्भ 2025 के लिए योगी सरकार ने तैयार की जल पुलिस योजना…
India News (इंडिया न्यूज),Raebareli News: जब कोई मूक जानवर इंसानों की तरह घर के काम करने लगे तो वह चर्चा का केंद्र जरूर बन जाता है। ऐसा ही एक वाकया उत्तर प्रदेश के रायबरेली मुख्यालय से जुड़े खगीपुर संडवा में देखने को मिला है। यहां एक बंदरिया बर्तन साफ करने, रोटी बेलने, कपड़े धोने, मसाले पीसने जैसे घरेलू काम कर रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसका नाम रानी है और घर के लोग इसे अपनी छोटी बेटी मानते हैं।
रायबरेली जिले के खगीपुर संडवा गांव निवासी आकाश कुमार के घर करीब 8 साल पहले एक बंदरिया आई थी, जो घर के वो सारे काम करने लगी जो महिलाएं करती हैं। इंसानों जैसी हरकतों और काम करने के अंदाज से वह पूरे गांव की चहेती बन गई। गांव वालों ने मिलकर उसका नाम रानी रख दिया। रानी घर के वो सारे काम करती है जो घर की महिलाएं रोजाना करती हैं। रानी घर की महिलाओं के कामों को देखकर उन्हें करने लगती है। जो काम वह एक बार देखने के बाद दोबारा खुद ही करने लगती है। उदाहरण के लिए, अगर कोई महिला रोटी सेंकने के लिए चूल्हे के पास बैठी है, तो रानी बेलन लेकर रोटी बेलने लगती है।
रानी आकाश के घर पर रहती है, लेकिन जब भी उसका मन करता है, वह गांव में किसी भी व्यक्ति के घर चली जाती है और वहीं अपना घर बना लेती है। गांव के लोग भी रानी से बहुत प्यार करते हैं। सोशल मीडिया पर रानी के घरेलू काम की खूब चर्चा हो रही है। आकाश की मानें तो वह यूट्यूब पर रानी के वीडियो के जरिए अब तक करीब 15 लाख रुपये कमा चुका है। आज घर की खुशहाली सिर्फ रानी की वजह से है। रानी आकाश के लिए किसी कुबेर से कम नहीं है।
रानी को सबसे ज्यादा लगाव आकाश की मां से था। वह उनके साथ रहती, खाती और सब कुछ करती थी। आकाश की मां की मौत के बाद अब वह उनकी बड़ी भाभी के साथ उसी प्यार और स्नेह से रह रही है। गांव के बच्चों के साथ रानी एक अभिभावक की तरह व्यवहार करती है। उनके साथ खेलना और उनकी देखभाल करना उसकी दिनचर्या में शामिल है। आकाश की मानें तो आज उसके चेहरे पर जो मुस्कान है वह रानी की देन है। फिलहाल रानी एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है, लोग उसे देखने और उसकी दैनिक गतिविधियों का अनुभव करने के लिए गांव जा रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.