संबंधित खबरें
डीजीपी ने परखी महाकुंभ की सुरक्षा, बोले- श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रदेश पुलिस की प्राथमिकता, सभी स्तरों पर तैयारी पूरी
Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ से पहले 10 से 15 इलेक्ट्रिक बसें पहुंच जाएंगी प्रयागराज
भगवान कार्तिकेय की धर्म ध्वजा लेकर हुआ निरंजनी अखाड़े का छावनी प्रवेश, ये संत रहे यात्रा में मौजूद
मुख्यमंत्री ने प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के दौरान अयोध्या में की गई तैयारियों की भी समीक्षा की
CM योगी के निर्देश पर डॉक्टरों ने संभाला मोर्चा, महाकुंभ में अब तक 10,000 मरीजों का हुआ उपचार
महाकुम्भ 2025 के लिए योगी सरकार ने तैयार की जल पुलिस योजना…
India News (इंडिया न्यूज),Kashi Vishwanath Mandir Darshan: दो दिन बाद नव संवत्सर 2025 का आगाज होने जा रहा है। श्रद्धालु इसकी शुरुआत बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन, पूजन और आशीर्वाद लेकर करना चाहते हैं। इसे देखते हुए नए साल से पहले ही लाखों श्रद्धालुओं का काशी आना शुरू हो गया है। इसे देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ न्यास परिषद ने श्रावण मास और महाशिवरात्रि की तर्ज पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। भीड़ को देखते हुए गर्भगृह और स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह रोक रहेगी।
वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। नए साल की शुरुआत से पहले इस बार श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। बाबा विश्वनाथ की चारों प्रहर की आरती, रुद्राभिषेक और सुगम दर्शन के लिए टिकटों की भारी मांग के चलते 27 जनवरी तक की सभी बुकिंग फुल हो गई हैं।
मंदिर प्रशासन के अनुसार बाबा की मंगला आरती, मध्याह्न भोग आरती, सप्तऋषि आरती और श्रृंगार भोग आरती के लिए ऑनलाइन टिकट श्रद्धालुओं को उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। रुद्राभिषेक और सुगम दर्शन के लिए भी टिकट पूरी तरह बुक हो चुके हैं। 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक किसी भी तरह की बुकिंग पर रोक लगा दी गई है, ताकि भारी भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने बताया कि नए साल पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगमता और सुविधा के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। हर साल नए साल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसे देखते हुए बैरिकेडिंग की वही व्यवस्था की गई है जो सावन माह और महाशिवरात्रि पर की जाती है। जब तक श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं होती, गर्भगृह में प्रवेश और स्पर्श दर्शन बंद रहेंगे। इसके साथ ही महाकुंभ को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली गई है। सावन और महाशिवरात्रि पर प्रोटोकॉल 10 जनवरी से लागू होगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.