India News (इंडिया न्यूज),MP IAS Promotion: भारतीय प्रशासनिक सेवा के साल 2009, 2011, 2012 बैच के अधिकारियों के प्रमोशन की सूची जारी कर दी है। आपको बता दें कि इस सूची में 61 अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिनमें साल 2011 , 2012 बैच के 29 अधिकारी हैं, जबकि साल 2009 बैच के 16 अधिकारियों के नाम सम्मिलित हैं।
16 अधिकारियों के नाम शामिल
MP के मुख्य सचिव अनुराग जैन की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पदोन्नति सूची जारी की गई हैं, जिसमें साल 2009 बैच के 16 अधिकारियों के नाम शामिल किए गए हैं। इनमें प्रियंका दास, अविनाश लवानिया, सुप्रिया फारूकी, अभिषेक सिंह, धनराजू एस, इलैया टी राजा, प्रीति मैथिल, अजय गुप्ता, अमित तोमर, श्रीकांत बनोट, शैलबाला अंजना, अनुभा श्रीवास्तव, प्रबल सिपाहा, सत्येंद्र सिंह और मनीष सिंह के नाम शामिल हैं।
पदोन्नति मिली
आपको बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के साल 2016 बैच के अधिकारियों को भी 9 साल की सेवा पूर्ण करने पर पदोन्नति मिली है। इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के आशीष तिवारी, सिद्धार्थ जैन, अंशुल गुप्ता, जयंती सिंह, प्रीति यादव, किरोड़ी लाल मीणा, गौरव बैनल, हरेंद्र नारायण मिश्रा, सुनील दुबे, राजेश कुमार जैन, प्रमोद कुमार शुक्ला, गजेंद्र सिंह, प्रताप नारायण यादव, अनुराग सक्सैना, सपना पंकज सोलंकी, संघमित्रा गौतम, संजना जैन, जगदीश कुमार, दिशा नागवंशी के नाम शामिल हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.