संबंधित खबरें
पैंथर की दस्तक से लोगों में पसरा खौफ, वन विभाग ने ग्रामिणों से सावधानी बरतने की अपील
बच्चों के लिए Social Media Ban! जल्द लागू होगा नियम, सरकार का ये कदम सराहनीय
सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मौर्चा, बोले- जनता के साथ किया धोखा; मांगे माफी
राजस्थान में घने कोहरे ने ढ़ाया कहर! शीतलहर की चपेट में कई जिले; जानें आज के मौसम का हाल
कमरे में कई मर्दों के साथ थी पत्नी, आते ही पति ने खोया आपा, फिर जो किया पुलिस भी सन्न
टिकट AC की सफर स्लीपर का,जाने कैसे ट्रैन से गायब हो गया AC कोच
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Govt Employee Transfer: राजस्थान में तबादले का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए भजनलाल सरकार ने नए साल से पहले बड़ी खुशखबरी दी है। राजस्थान सरकार ने ट्रांसफर पर लगी रोक 10 दिन के लिए हटा दी है। सोमवार को राजस्थान सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद सरकारी कर्मचारियों के तबादलों का रास्ता खुल गया है। हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग में तबादलों पर लगी रोक अभी जारी रहेगी।
सरकारी आदेश के मुताबिक सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर लगी पूरी रोक 01 जनवरी 2025 से 10 जनवरी 2025 तक के लिए हटा ली गई है। मतलब 10 दिन के लिए रोक हटा ली गई है। हालांकि सरकारी शिक्षकों को तबादलों के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। राजस्थान सरकार का ये आदेश स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग को छोड़कर अन्य विभागों के लिए होगा।
बता दें कि शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक हटाने पर चर्चा हुई थी। जिस पर सीएम भजनलाल ने सहमति जताई थी। अब आज सरकार ने आदेश जारी कर राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक हटाने का फैसला किया है। इससे पहले भी कैबिनेट मीटिंग में तबादलों पर लगी रोक हटाने का मुद्दा उठा था। फरवरी में भी हटाई थी रोक इससे पहले फरवरी माह में भजनलाल सरकार ने 10 से 20 फरवरी के बीच 10 दिन के लिए तबादलों पर लगी रोक हटाई थी। पिछले साल 15 जनवरी से प्रदेश के सभी विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक लगा दी गई थी। विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदल गई थी, जिसके बाद तबादलों की मांग जोर पकड़ रही थी। चिकित्सा, पीएचईडी, परिवहन, यूडीएच, बिजली, वित्त, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभागों के कर्मचारियों के तबादलों को लेकर विधायकों के पास इच्छाएं आ रही हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.