संबंधित खबरें
Himachal Weather Today: शिमला में जनवरी माह में रिकॉर्ड तोड़ तापमान, जानें कब होगी बर्फबारी, IMD ने जारी किया अलर्ट
रील्स ने बढ़ाई टीचरों की मुश्किल.. अगर किया कुछ ऐसा.. तो होगी बड़ी कार्यवाही
चार दशकों में आखिर पार हो ही गई आस्था की खाई, बेड़ा राम के जयकारे से गूंजी पहाड़ी
शगुन दत्त शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को घेरा, कहा- ऑपरेशन लोटस फेल क्या हुआ तब से कर रहे फिजूल बयानबाजी
मंडी में शौचालय में मिली युवक का शव…मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
शिमला घूमने की सोच रहे हैं तो हो जाए सावधान! 4 दिन तक मौसम का होगा बुरा हाल
India News (इंडिया न्यूज), New Year 2025: हिमाचल के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर नए साल के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शिमला की बात करें तो शिमला और कुफरी के कार्ट रोड, रिज और मॉल रोड पर यातायात के लिए 400 जवान तैनात किए गए हैं। इसी तरह मनाली और आसपास के पर्यटन स्थलों पर 300 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं।
एचआरटीसी ने नए साल के लिए दिल्ली से शिमला, कुल्लू, मनाली और धर्मशाला के लिए अतिरिक्त वोल्वो बसें शुरू की हैं। ये सभी अतिरिक्त बसें ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर चलाई जा रही हैं। एचआरटीसी की इन बसों की सुविधा पांच जनवरी तक उपलब्ध रहेगी। पर्यटक इन बसों के जरिए पहाड़ों पर भी आ सकेंगे। इसके लिए एचआरटीसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी।
हिमाचल सरकार ने नए साल पर होटल, ढाबे और खाने-पीने की दुकानें 24 घंटे खुली रखने का फैसला किया है। इससे देर रात पहाड़ों पर पहुंचने वाले पर्यटकों को भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा। हिमाचल के हिल स्टेशनों पर देशभर से पहुंचने वाले हजारों पर्यटक आज 2025 का स्वागत करेंगे। प्रदेश के पर्यटन स्थल 2025 के स्वागत के लिए तैयार हैं।
बेशक राजकीय शोक के चलते सरकारी स्तर पर कार्यक्रम नहीं होंगे। लेकिन हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) और निजी होटलों में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एचपीटीडीसी के बड़े होटलों में आज पर्यटकों के मनोरंजन के लिए लेमन डांस, कपल डांस, बेबी-कॉम्पिटिशन, बेस्ट डांसिंग कपल, बेस्ट ड्रेस्ड कपल, ओल्ड कपल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
ये होटलों में देर रात तक चलती रहेंगी। निजी होटलों में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए डीजे पार्टी, कपल डांस जैसे कार्यक्रम भी होंगे। होटलों में देर रात तक नाच-गाना चलता रहेगा। इनमें पर्यटक मनोरंजन करते रहेंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.