संबंधित खबरें
चाहे अस्थमा हो या गठिया, चाहे लिवर हो गया हो डैमेज या फ़ैल हो गई हो किडनी, सबका एक मात्र चमत्कारी उपाय है ये हरी सी दिखने वाली सीख!
बड़ी से बड़ी पथरी को भी मॉम की तरह पिघलने की ताकत रखता है ये देसी नुस्खा, बस आना चाहिए सेवन का सही तरीका?
शरीर को सबसे ज्यादा लोहा-लाट बनाता है ये भारतीय खाना, अब तो दुनिया भर में हो रही है इसकी जय-जयकार
कब्ज़ से लेकर पाइल्स तक क्या इंग्लिश टॉयलेट बन रहा है पेट के हर रोग की वजह? सिर्फ टॉयलेट शीट या बैठने की पोजीशन भी है एक और कारण!
पुरुषों के इस अंग को डैमेज कर देता है गर्म पानी से उनका नहाना, बन जाएंगे नपुंसक…मर्द भूलकर भी इस अंग पर न डालें हॉट वाटर, नहीं तो…?
चीन में फैले नए वायरस HMPV से हाल हुआ बेकाबू भारत में भी जारी हुआ अलर्ट, यहां जानें एडवायजरी लागू
India News (इंडिया न्यूज), Yellow Teeth Home Remedies: अगर दांतों की नियमित सफाई न की जाए तो दांत पीले दिखने लगते हैं। अगर दांतों की इस पीली गंदगी को समय रहते साफ न किया जाए तो यह जम कर जिद्दी प्लाक में बदल जाती है। प्लाक दांतों की सतह पर इतनी बुरी तरह जम जाता है कि उसे आसानी से साफ नहीं किया जा सकता। इससे न सिर्फ दांतों में पीलापन आता है बल्कि दांतों में कैविटी, सांसों की बदबू और मसूड़ों की समस्या भी होने लगती है। ऐसे में हल्दी का इस्तेमाल कर प्लाक हटाने की कोशिश की जा सकती है। यहां जानें कि हल्दी का इस्तेमाल प्लाक हटाने में कैसे मदद करता है और साथ ही दांतों को सफेद बनाने में कौन से टिप्स कारगर हैं।
पीले दांतों को साफ करने के लिए हल्दी और नारियल तेल को एक साथ मिलाकर दांतों की सफाई के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मिश्रण को अपने ब्रश पर लगाएं और फिर इससे अपने दांतों को साफ करें। दांत चमक उठेंगे।
ब्रश पर बेकिंग सोडा लगाकर दांतों पर रगड़ने से भी दांत अच्छे से साफ होते हैं। बेकिंग सोडा के गुण मुंह में फंसे बैक्टीरिया को भी दूर करते हैं। इसमें पानी मिलाकर पेस्ट भी तैयार किया जा सकता है। इसके अलावा बेकिंग सोडा में नमक मिलाकर दांतों को साफ किया जा सकता है।
पीले दांतों को साफ करने के लिए संतरे के छिलके का इस्तेमाल किया जा सकता है। संतरे के छिलके को सुखाकर पीस लें। इस पाउडर में पानी मिलाएं और फिर इसे दांतों पर रगड़ें। यह दांतों का पीलापन और जिद्दी प्लाक हटाने में कारगर है।
विटामिन सी और मैलिक एसिड से भरपूर स्ट्रॉबेरी दांतों का पीलापन कम करने में कारगर है। स्ट्रॉबेरी को रगड़कर या पीसकर दांतों पर रगड़ा जा सकता है। इससे दांत साफ होते हैं और सफेद दिखते हैं। स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल रोजाना या हफ्ते में 3 से 4 बार किया जा सकता है।
दांतों पर प्लाक जमने से रोकने के लिए दिन में दो बार ब्रश करना जरूरी है।
दांतों से प्लाक हटाने के लिए फ्लॉस कारगर है।
नारियल तेल से ऑयल पुलिंग करके प्लाक और कैविटी को कम किया जा सकता है। ऑयल पुलिंग के लिए 2 चम्मच नारियल तेल को मुंह में घुमाया जाता है।
माउथवॉश का इस्तेमाल भी फायदेमंद है। इससे दांतों के बीच जमी गंदगी को हटाने में मदद मिलती है।
रात को खाना खाने के बाद सोने से पहले खास तौर पर मुंह को अच्छी तरह से साफ करें।
गल रही आंतो को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, उठाना पड़ सकता है बड़ा जोखिम, जाने कैसे कर सकते हैं पहचान?
Disclaimer: इंडिया न्यूज़ इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.