संबंधित खबरें
मेड़ता सिटी में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का भव्य स्वागत, मेघवाल समाज की प्रतिभाओं का सम्मान
स्पा सेंटर से थाईलैंड की 2 लड़कियों समेत 1 युवक गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
क्रिकेट खेलते समय आउट होने पर पवेलियन लौटने के दौरान आया हार्ट अटैक, जानें क्या है पूरा मामला
6 जनवरी को जियारत करने पहुंचेंगे पाकिस्तानी जायरीन, शहर में सुरक्षा के ये हैं पुख्ता इंतजाम
सिपाही ने हेड कांस्टेबल के सिर पर दे मारा हथौड़ा, हालत गंभीर, आरोपी सस्पेंड
6 महीने तक गलत सोनोग्राफी रिपोर्ट दे रहा था डॉ., बच्चे को थी गंभीर बीमारी, जानें क्या है मामला?
India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक विवाहिता से छेड़छाड़ के मामले में बीते 3 महीने से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई। घंटाली थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि यह घटना 16 सितंबर को हुई थी विवाहिता ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि वह अपने घर में भैंसों को बांध रही थी। इसी दौरान ठाकरा गांव का रहने वाला दिनेश मइडा जबरन उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।
पुलिस के मुखबिर ने दी आरोपी की जानकारी
घटना के समय पीड़िता की बच्ची वहां पहुंच गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। बच्ची की आवाज सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गया पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटना के बाद से आरोपी दिनेश फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आया हुआ है पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी को अदालत में पेश करेगी इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.