संबंधित खबरें
इस बड़ी सुपरस्टार को 'मनहूस' मानने लगे थे लोग, फिल्म में दिख गई तो…, आज टैलेंट को सलाम करते हैं लोग
AR Rahman Birthday: इस 'चमत्कार' को देख रहमान बन गए थे हिंदू से मुस्लिम, झट से बदल लिया था धर्म
Salman Khan अपने घर की दीवारों मे लगवा रहे ऐसी चीज, धरे रह जाएंगे लॉरेंस बिश्नोई के अरमान…गोली चलाने वालों का होगा ऐसा हाल
Diljit Dosanjh Birthday: 8 की उम्र में इश्क हुआ तो घर से भागा, एक्टिंग में भी है धुरंधर, जानें दोसांझ कलां का मुंड्डा कैसे बना ग्लोबल स्टार?
Sky Force Trailer: पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाते नजर आएंगे Akshay Kumar संग Veer Pahariya, ट्रेलर से किया बुरा हाल फिर अभी तो 'पिक्चर बाकी है मेरे यार'
'मुझे मां पसंद थी, बेटी नहीं', बॉलीवुड की इस मशहूर अदाकारा के लिए ये क्या बोल गए साउथ पर राज करने वाले दिग्गज निर्देशक ?
India News (इंडिया न्यूज), Sahil Khan Net Worth: बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद कई सितारे अपनी पहचान बनाने में सफल होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिनका करियर शिखर पर पहुंचने से पहले ही ढलान पर आ जाता है। साहिल खान ऐसे ही एक एक्टर हैं जिनका करियर फ्लॉप रहा, लेकिन अपनी मेहनत से उन्होंने खुद को नई पहचान दी और आज आलीशान जिंदगी जी रहे हैं। साहिल खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2001 में फिल्म ‘स्टाइल’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने अमित मलिक का किरदार निभाया था, जो युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। ‘स्टाइल’ के बाद साहिल ने ‘एक्सक्यूज मी’, ‘रामा: द सेवियर’, ‘डबल क्रॉस’ और ‘अलादीन’ जैसी फिल्में कीं, लेकिन इन फिल्मों के बावजूद उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका। उनकी पत्नी ने भी उन्हें गे कहकर साथ छोड़ दिया था।
साहिल खान का फिल्मी करियर भले ही फ्लॉप रहा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। 2010 की शुरुआत में साहिल ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और फिटनेस की दुनिया में कदम रख दिया। उन्होंने अपनी खुद की फिटनेस कंपनी ‘डिवाइन न्यूट्रिशन’ शुरू की, जो आज फिटनेस सप्लीमेंट्स का एक बड़ा ब्रांड बन चुका है। साहिल की कंपनी व्हे प्रोटीन, क्रिएटिन और मसल गेनर जैसे उत्पाद बेचती है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका कारोबार 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है। इसके अलावा साहिल खान ने जिम चेन भी शुरू की है, जो पूरे देश में फैली हुई है। उनके फिटनेस साम्राज्य के विस्तार ने उन्हें एक सफल व्यवसायी बना दिया है। साहिल खान का यूट्यूब चैनल भी काफी लोकप्रिय है, जिसमें उनके 3.8 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते हैं।
साहिल खान के पास आलीशान जिंदगी और संपत्ति है। उनके पास मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, फेरारी जैसी आलीशान कारें हैं और वे अक्सर प्राइवेट जेट से यात्रा करते हैं। अनुमान के मुताबिक, साहिल खान की कुल संपत्ति 40-60 करोड़ रुपये के बीच है। साहिल की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 2003 में नेगर खान से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और 2005 में दोनों का तलाक हो गया। आज भी साहिल खान एक प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और असफल फिल्मी करियर के बाद सही दिशा में काम करके एक बेहतरीन जिंदगी और सफलता हासिल की है। साहिल खान अब फिल्मों और टीवी शोज में वापसी करने के साथ-साथ अपने बिजनेस साम्राज्य को और आगे बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.