संबंधित खबरें
‘पाकिस्तान को तो हरा ही देंगे…’, WTC का सपना चकनाचूर होने के बाद पूर्व क्रिकेटर का भारतीय टीम पर फूटा गुस्सा, जमकर निकाली भड़ास
'उसे कोई अधिकार नहीं…' कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलियाई डेब्यूटेंट की लगाई क्लास, कहा क्रिकेट का सम्मान करना चाहिए
'एक बार भारत तो आओं…' पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दी सैम कोंस्टास को धमकी, BGT में बुमराह और कोहली के साथ हो चुकी है भिड़ंत
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को मिली शर्मनाक हार के लिए जिम्मेदार कौन? इन 4 वजहों से तो नहीं पिछड़ गई टीम इंडिया!
Video:सिडनी टेस्ट में किंग कोहली ने कंगारूओं को याद दिलाई उनकी काली करतूत, दिया ऐसा जवाब ऑस्ट्रेलियाई फैंस की कर दी बोलती बंद
BGT में कंगारुओं ने भारत को पटक-पटक कर मारा, 10 साल बाद जीती ट्रॉफी, सीरीज में 3-1 से दी करारी शिकस्त, मुंह दिखाने के काबिल नहीं बचे रोहित-विराट
India News (इंडिया न्यूज), Team India Captain: मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में कुछ भी ठीक नहीं था। हेड कोच गौतम गंभीर ने सभी खिलाड़ियों को फटकार लगाई थी। लेकिन मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद अब टीम इंडिया का ध्यान 3 जनवरी से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम और निर्णायक मैच पर है। लेकिन उससे पहले खबर आ रही है कि टीम का एक दिग्गज खिलाड़ी खुद को अंतरिम कप्तान के तौर पर पेश कर रहा है। रोहित शर्मा अपनी खराब फॉर्म और खराब कप्तानी से गुजर रहे हैं। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एक और खिलाड़ी खुद को कप्तान की भूमिका में देख रहा है।
कौन हो सकता है वो खिलाड़ी?
मीडिया रिपोर्ट्स में खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। सिर्फ इतना बताया गया है कि वो खिलाड़ी टीम में सीनियर है। कई लोगों का मानना है कि वो विराट कोहली हो सकते हैं, हालांकि इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। आपको बता दें कि विराट ने 2022 में टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है।
ये तो रही मीडिया रिपोर्ट्स की बात, लेकिन भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदार जसप्रीत बुमराह हैं। रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। मेलबर्न टेस्ट के बाद रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वह सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट खेल सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। वह फिलहाल टीम के उपकप्तान हैं। पर्थ में पहले टेस्ट में जब रोहित मौजूद नहीं थे तो बुमराह ने टीम की कप्तानी की थी और भारतीय टीम ने यह मैच 295 रनों से जीता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक तब भी इस सीनियर खिलाड़ी की नजर कप्तानी पर थी।
ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के पास मिले इतने कार्ड पुलिस के उड़े होश
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। अगर वह यह मैच भी जीत जाती है तो सीरीज जीतने के साथ ही उसे WTC फाइनल का टिकट भी मिल जाएगा। भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा। वैसे आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इस मैदान पर आखिरी बार साल 1978 में टेस्ट जीता था। उसके बाद से उसे जीत नसीब नहीं हुई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.