By: Ajeet Singh
• LAST UPDATED : January 1, 2025, 9:34 pm ISTसंबंधित खबरें
खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के चलते सेना का ट्रक गिरा खाई में, राजस्थान के 2 जवान शहीद
नजम ने नाम बदलकर दो साल तक लूटी हिन्दू युवती की आबरू, भेद खुला तो बोला- धर्मांतरण करो फिर …
तालिबानियों पर पाकिस्तान ने किया था ये एहसान? इसी खुशफहमी में लुट गए Shehbaz Sharif के अरमान
अचानक क्यों बढ़ाई गई CM Yogi की सिक्योरिटी? मिलने वालों को पार करनी होंगी ये 'चट्टानें'…जानें क्या है हाईटेक 'टायर किलर'
खौफनाक मामला! राजस्थान के खैरथल में कुत्तों के हमले से 7 साल की बच्ची की मौत, शरीर पर आए 50 से ज्यादा घाव
अजमेर में किडनैप का अनोखा मामला, युवती ने सही समय पर चलाया ऐसा दिमाग, जानें क्या किया ?
India News (इंडिया न्यूज),UP News: नया साल शुरू होते ही महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर पहुंचने लगा है। योगी सरकार की चाक चौबंद व्यवस्था का परिणाम ये है कि अभी से देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का महाकुम्भनगर में आगमन रफ्तार पकड़ने लगा है। साल के पहले दिन महाकुम्भ नगर के सेंट्रल हॉस्पिटल में भी 900 लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया। देश के किसी भी बड़े अस्पताल के तर्ज पर हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल यहां लोगों की देखभाल में किया जा रहा है। साल के पहले दिन से ही ईसीजी की भी सुविधा शुरू हो गई है।
मिल रहीं अत्याधुनिक सुविधाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि महाकुम्भ का आयोजन ऐसा हो, जो पहले के किसी भी कुम्भ से ज्यादा दिव्य और भव्य हो। दुनिया में यूपी की बेहतरीन छवि बने, इसके लिए मुख्यमंत्री ने चुन चुनकर अफसरों की यहां तैनाती की है। महाकुम्भ में पहुंचकर विभिन्न प्रदेशों से आए श्रद्धालु स्वास्थ्य लाभ लेने भी लगे हैं। आस्था के इस महाकुम्भ में चिकित्सकों का भी उत्साह देखते बन रहा है। कई बार डॉक्टरों को खुद आगे बढ़कर मरीजों का सहयोग करते देखा जा सकता है। महाकुम्भ मेला के नोडल चिकित्सा स्थापना डॉक्टर गौरव दुबे ने बताया कि महाकुम्भनगर में यहां सेंट्रल हॉस्पिटल में साल के पहले दिन 900 मरीजों की ओपीडी हुई। यहां देश के विभिन्न राज्यों से पहुंच रहे 800 से 900 लोग प्रतिदिन स्वास्थ्य लाभ लेने आ रहे हैं।
स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने देखभाल के लिए व्यवस्था संभाल ली है।CM योगी के निर्देश पर यहां मरीजों को अत्याधुनिक सुविधाएं दी जा रही ल। ईसीजी की भी सुविधा शुरू हो चुकी है। साथ ही केंद्रीय पैथोलॉजी में 100 से ज्यादा लोगों का प्रतिदिन टेस्ट शुरू हो गया है। यहां मेले में श्रद्धालुओं को 50 से अधिक तरह का फ्री टेस्ट कराने की सुविधा प्रदान की जा रही है।
एआई का हो रहा उपयोग
वहीं इस बार पूरी सजगता के साथ महाकुम्भ में अति आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही मरीजों और डॉक्टरों के बीच भाषा की बाध्यता को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से दूर कर दिया गया है। महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालु किसी भी भाषा में बोलें, एआई टेक्नोलॉजी की मदद से महाकुम्भ के डॉक्टर उनकी बात समझकर उनका इलाज करने में पूरी तरह सक्षम हैं। देश में पहली बार महाकुम्भनगर में हाईटेक एआई मैसेजिंग फ्लो सिस्टम बनाया गया है। योगी सरकार की यह नई पहल मरीजों की इंटेंसिव केयर में भी मददगार साबित होने जा रही है। 22 रीजनल और 19 इंटरनेशनल लैंग्वेज को समझकर डॉक्टर्स को मरीज के मन की बात एआई बड़ी आसानी से समझा सकेगा।
नए साल पर नीति घाट घूमने गए ऋषिकेश के 5 पर्यटक गमशाली में फंसे, बर्फबारी के कारण…
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.