संबंधित खबरें
कौन लेगा जस्टिन ट्रूडो की जगह? ये हैं तीन संभावित दावेदार
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, कहा-कनाडा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक…, क्या भारत के लिए है खुशखबरी ?
दुनिया के सबसे ताकतवर देश से किम जोंग ने लिया पंगा! बैलिस्टिक मिसाइल दाग मचाई तबाही, ट्रंप लेंगे बदला?
अब छुट्टियां नहीं मना पाएंगे यहूदी! इस वजह से बढ़ी नेतन्याहू की मुश्किलें, मुसलमानों ने मनाया जश्न
इस देश में कहां सा आई 13000 गुमनाम लाशें? पीछे की कहानी जान दंग रह गए दुनिया भर के लोग
जस्टिन ट्रूडो के बाद इसके हाथों में होगा कनाडा का भाग्य, अभी से तय हो गया नया प्रधानमंत्री!
India News (इंडिया न्यूज), Vatican City Soldiers Salary: दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी इटली की राजधानी रोम के अंदर बसा हुआ है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, रोमन कैथोलिक चर्च के सर्वोच्च धार्मिक नेता पोप यहीं रहते हैं। वेटिकन सिटी बेहद खूबसूरत है और इससे जुड़े कई रोचक तथ्य भी हैं। वेटिकन सिटी दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है। करीब 100 एकड़ में फैले इस देश में एक हजार से भी कम लोग रहते हैं। जबकि हर साल यहां लाखों लोग घूमने आते हैं।
जानकारी के अनुसार, दुनिया के इस सबसे छोटे देश की सेना भी बेहद छोटी है। इसमें डेढ़ सौ से भी कम सैनिक हैं। इन सैनिकों पर पोप की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है। ये सैनिक पोप की सुरक्षा के लिए खुद को कुर्बान करने की शपथ लेते हैं। स्विस गार्ड दुनिया की सबसे पुरानी सैन्य कोर में से एक है। स्विस गार्ड बनने के लिए कुछ जरूरी योग्यताओं का होना जरूरी है। स्विस गार्ड का स्विस और कैथोलिक होना जरूरी है। इस सेना में सिर्फ पुरुषों की भर्ती होती है। उन्हें सिंगल यानी अविवाहित होना चाहिए। साथ ही उनकी उम्र 19 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हाइट कम से कम 5’8″ (174 सेमी) होनी चाहिए।
वेटिकन सिटी और पोप की सुरक्षा करने वाली यह सेना कभी युद्ध नहीं लड़ती, लेकिन स्विस गार्ड को मोटी तनख्वाह जरूर मिलती है। इसमें शामिल सैनिकों की सैलरी €1,500 से लेकर €3,600 (यानी 4.5 लाख रुपये) प्रति माह तक होती है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्विस गार्ड के सैनिकों को 13 महीने की सैलरी मिलती है। मोटी तनख्वाह ही नहीं, उन्हें बड़ी सुविधाएं भी मिलती हैं। जैसे फ्री घर, टैक्स फ्री शॉपिंग की सुविधा, बच्चों की स्कूल फीस, हर साल 30 दिन की छुट्टी वगैरह। अगर सारी सुविधाओं और सालाना सैलरी को मिला दें तो ये अलग-अलग तरीकों से सालाना 1 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।
स्विस गार्ड के ये रंगरूट हर साल 6 मई को शपथ लेते हैं और पोप की सेवा के लिए दो साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं। हलबर्ड स्विस गार्ड सेना का पारंपरिक हथियार है, लेकिन सैनिकों को छोटे आधुनिक हथियारों की ट्रेनिंग दी जाती है। हाल ही में पेश की गई स्टन गन सहित कई हथियार। उनकी वर्दी भी काफी अलग है और हरे रंग की बजाय रंगीन है। उनकी टोपी पर एक पंख भी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.