संबंधित खबरें
राजस्थान में इन जिलों को लेकर IMD ने दी बड़ी चेतावनी, झमाझम बरसेंगे बादल; जानें आज के मौसम का हाल
रोड़ी कम होने पर मिस्त्री ने टोका, गुस्साए चालक ने चढ़ा दी ट्रैक्टर, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
सुशीला मीणा ने RCA पहुंचते ही उड़ा दिए सबके होश, खेल मंत्री को किया बोल्ड; देखें video
जेल में बंद नरेश मीणा को नहीं मिली जिला अदालत से जमानत, अभी काटनी होगी जेल
राजस्थान में कई जिलों में शीतलहर को लेकर स्कूलों में छुट्टी, कोटा में 9 जनवरी तक स्कूल बंद
रेप केस में फंसाने की धमकी देकर लूट और मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के करौली जिले के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए, लेकिन दो दिन से धूप निकलने से सर्दी से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, करौली जिले के न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है। शुक्रवार को करौली जिले का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री दर्ज किया गया।
Delhi Fog: दिल्ली NCR में छाया गहरा कोहरा! सड़कें हुई गुम, 24 ट्रेनों का समय बदला
शुक्रवार सुबह 7 बजे तक कई स्थानों पर कोहरे का भी प्रभाव रहा। कोहरे से विजिबिलिटी 50 मीटर रही। वाहन चालकों को दिन में भी वाहनों की हैडलाइट जलाकर धीमी गति से निकलना पड़ा। UP, दिल्ली व बिहार में पड़ रहे घने कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ रहा है। हिंडौन सिटी में ठहराव वाली 5 ट्रेनें गुरुवार को अपने निर्धारित समय से 2 घंटे से लेकर 5 घंटे तक देरी से रही। हिंडौन सिटी में ठहराव वाली कोटा-आगरा ट्रेन अपने निर्धारित समय से 2 घंटे, गोल्डन टेम्पल मेल 2 घंटे, पटना-कोटा ट्रेन 4 घंटे, अवध एक्सप्रेस ट्रेन 5 घंटे और सोगरिया इंटरसिटी ट्रेन अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से रही।
नए साल के तीसरे दिन माउंट आबू में आज बुधवार की तुलना में 3 डिग्री का सुधार हुआ। माउंट आबू का तापमान 3 डिग्री पर पहुंच गया। माउंट आबू में सबसे ज्यादा गुजरात से पर्यटक आते हैं और ठंड का आनंद लेते हैं। वहीं इस सीजन का आनंद लेने हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से भी लोग भारी संख्या में आने लगे हैं।
हिंडोली क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी का दौर लगातार जारी है। अलसुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। गलन भरी ठंड और कोहरे से जलजीवन लगातार प्रभावित हो रहा है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से वाहनों की रफ्तार थमी हुई है। सड़कों पर हेडलाइट जलाकर वाहन रेंगते नजर आए। ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। कोहरे की वजह से खेतों में गेहूं की फसल को बड़ा फायदा होगा।
दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा, सड़कें हुईं ओझल, ट्रेनों पर पड़ा असर, ठंड और बढ़ने के आसार
ठंड का असर अब राष्ट्रीय राजमार्ग पर देखने को मिल रहा है। दिल्ली मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोहरे का कहर देखने को मिला। कोहरे की वजह से कई वाहनों के आपस में टकराने से हादसा हो गया है। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना चंबल चौकी के पास सागर की है। धुंध के चलते कोठारी नदी पुलिया पर एक दूसरे से 4 से 5 ट्रक नेशनल हाइवे टकरा गए। हादसे की वजह से लंबा जाम लगा हुआ है।
एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के रास्ते सुरक्षित महाकुम्भ की तैयारी
उपखंड मुख्यालय सहित जिलेभर में जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह-शाम धुंध और घना कोहरा छाये रहने से जन जीवन प्रभावित हुआ है, जिसके चलते रोज़मर्रा के कामों पर ब्रेक लग गया है। ट्रेन और बस अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वाहन चालक हेड लाइटे जलाकर धीरे-धीरे चल रहे हैं। साथ ही ठंड बढ़ने के साथ ही किसानों के चेहरे खिले-खिले नजर आ रहे हैं, क्योंकि ठंड बढ़ने से गेहूं, जौ, सरसों, जई, चना, अलसी, मसूर, आलू, मटर, तिलहन सहित रबी की फसलों को बेहद फायदा मिलेगा।
लखनऊ हत्याकांड: अरशद के मोबाइल में मिले रिकॉर्डेड वीडियो ने फिर चौंकाया, साजिश रचकर किया था कत्ल?
तो वहीं, सुबह सुबह कोहरे की बूंदे फसलों पर मोतियों की तरह चमकते नजर आती है। 5 जनवरी को प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा, जिससे पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। बीकानेर और जोधपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, 3, 4 और 6 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 5 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.