संबंधित खबरें
कौन लेगा जस्टिन ट्रूडो की जगह? ये हैं तीन संभावित दावेदार
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, कहा-कनाडा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक…, क्या भारत के लिए है खुशखबरी ?
दुनिया के सबसे ताकतवर देश से किम जोंग ने लिया पंगा! बैलिस्टिक मिसाइल दाग मचाई तबाही, ट्रंप लेंगे बदला?
अब छुट्टियां नहीं मना पाएंगे यहूदी! इस वजह से बढ़ी नेतन्याहू की मुश्किलें, मुसलमानों ने मनाया जश्न
इस देश में कहां सा आई 13000 गुमनाम लाशें? पीछे की कहानी जान दंग रह गए दुनिया भर के लोग
जस्टिन ट्रूडो के बाद इसके हाथों में होगा कनाडा का भाग्य, अभी से तय हो गया नया प्रधानमंत्री!
India News (इंडिया न्यूज), HMPV Virus In China : दुनिया को कोविड-19 देने वाला चीन अब एक और रहस्यमयी वायरल से झूझ रहा है। कोरोना के बाद अब भारत के पड़ोसी देश चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) अपना आंतक मचा रहा है। इस वायरस की वजह से ड्रैगन बेहाल है। इस वायरल की वजह से चीन में एक बार फिर से कोरोना जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ नजर आ रही है। इसके अलावा श्मशान घाट भी भर चुके हैं। कुछ रिपोर्ट्स में तो ये दावा भी किया जा रहा है कि चीन में एचएमपीवी, इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 समेत कई वायरस एक साथ फैल रहे हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चीन अभी जिस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से झूझ रहा है, उसमें फ्लू जैसे लक्षण दिखते हैं। इसके अलावा कोविड-19 जैसे लक्षण भी मिल रहे हैं। खहरों के मुताबिक चीन के स्वास्थ्य महकमे हाथ पैर फूल चुके हैं। उनको समझ में नहीं आ रहा है कि इश वायरस का मुकाबला कैसे किया जाए।
जानकारों की माने तो चीन में अपना आतंक फैलाए HMPV वायरस न्युमोवायरिडे परिवार के मेटापन्यूमोवायरस क्लास से जुड़ा है। इसे सबसे पहले 2001 में डच शोधकर्ताओं ने खोजा था। यह वायरस तब सामने आया था रिसर्चर जब श्वसन संक्रमण यानी सांस संबंधी बीमारी से पीड़ित बच्चों के नमूनों का अध्ययन कर रहे थे। अध्ययनों से पता चला है कि यह वायरस कम से कम छह दशकों से मौजूद है. यह एक सामान्य श्वसन रोगजनक़ के रूप में पूरी दुनिया में फैल गया है। यह मुख्य रूप से खांसने और छींकने से निकलने वाली बूंदों से फैलता है। संक्रमित लोगों के साथ निकट संपर्क और दूषित वातावरण के संपर्क में आने से भी संचरण हो सकता है।
चीनी सीडीसी की वेबसाइट के अनुसार, इस वायरस का संक्रमण काल तीन से पांच दिनों का होता है. एचएमपीवी द्वारा प्रेरित प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया बार-बार होने वाले संक्रमणों को रोकने के लिए बहुत कमजोर होती है। हालांकि यह पूरे साल पाया जा सकता है, लेकिन यह सर्दी और वसंत में सबसे अधिक पाया जाता है।
📢 China is facing a surge in Human Metapneumovirus (HMPV) cases, adding to the burden of respiratory illnesses in the country.
Another LOCKDOWN? Scenes like COVID-19 again?
🧵: Read thread 👇🏼
(1/3) pic.twitter.com/C9Rr1AiZCx
— truth. (@thetruthin) December 31, 2024
अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस वायरस का सॉफ्ट टारगेट बच्चे और बुजुर्ग हैं। कोरोना ने भी सबसे ज्यादा इन्हें ही अपनी निशाना बनाया था। वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अधिकारियों ने फिर से मास्क पहनने की सलाह दी है। हेल्थ अफसरों ने कहा है कि भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें और मास्क पहनकर रहें। साथ ही बार-बार हाथ को सैनिटाइज करते रहें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.