संबंधित खबरें
छा रही है कंगाली, लक्ष्मी मां दूर करेंगी दरिद्रता, ब्रह्म मुहूर्त में उठकर जो कर लिया ये काम तो बरसेगी ऐसी कृपा, भर जाएगी तीजोरी!
मंगल के महासंयोग से चमकेगी आज इन 5 राशियों की किस्मत, सफलता की उच्चाईयों तक पहुंचेंगे आप, पा सकते हैं तरक्की!
इस मूलांक के जातकों हो सकता है अपार धन लाभ, होगी इतनी कमाई तिजोरी भी देने लगेगी जवाब, जाने क्या हैं अंक ज्योतिष?
Today Horoscope: आज है साल का पहला मंगलवार! इन 5 राशियों के लिए बनेगा शिव योग का शुभ संयोग, वही इन उपायों से चमकेगी किस्मत, जानें आज का राशिफल!
जब हनुमान जी के पसीना ने ले लिया था एक शक्तिशाली मछली का रूप, फिर उससे कैसे जन्मा मकरध्वज और कहलाया हनुमान पुत्र?
शुक्र-मंगल बनाने जा रहे अशुभ योग, इन 3 राशियों पर गिरेगी गाज, भरी तिजौरी भी हो जाएगी खाली
India News (इंडिया न्यूज), Vinayak chaturthi: साल 2025 की पहली विनायक चतुर्थी है, जिसे पौष चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। बप्पा की पूजा करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होते हैं और साथ ही उनकी कृपा से हर मनोकामना पूरी होती है। पंचांग के अनुसार आज भद्रा काल है लेकिन विनायक चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:23 बजे से है। जबकि भद्रा काल दोपहर 12:25 बजे से रात 11:39 बजे तक है। भद्रा काल के दौरान कोई भी शुभ कार्य या पूजा नहीं की जाती है।
हिंदू पंचांग के अनुसार अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:08 बजे से 12:49 बजे तक रहेगा। रवि योग सुबह 07:14 बजे से रात 10:22 बजे तक रहेगा। गोधुली मुहूर्त शाम 05:34 बजे से शाम 06:02 बजे तक रहेगा। निशिता मुहूर्त रात 11:59 बजे से 4 जनवरी को सुबह 12:53 बजे तक रहेगा। इस दौरान आप कोई भी शुभ काम कर सकते हैं।
सुबह उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें। इसके बाद पूजा कक्ष को साफ करें। एक वेदी पर बप्पा की मूर्ति स्थापित करें। पंचामृत, गंगाजल और शुद्ध जल से बप्पा का अभिषेक करें। उन्हें पीले या लाल वस्त्र पहनाएं और उनका अच्छे से श्रृंगार करें। कुमकुम का तिलक लगाएं।
केले, मोदक और लड्डू का भोग लगाएं। इसके बाद उनके सामने घी का दीपक जलाएं। गणेश जी के विशेष मंत्र, चालीसा और स्तोत्र का पाठ करें। आरती के साथ पूजा संपन्न करें। अन्न, वस्त्र और अन्य जरूरी चीजें दान करें। अगले दिन प्रसाद के साथ व्रत खोले।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.