होम / देश / हो गया बड़ा खुलासा, 4 बहनों और मां को हमेशा के लिए मौत की नींद सुलाने वाले अरशद ने रची झूठी कहानी, पुलिस की जांच में सच आया सामने

हो गया बड़ा खुलासा, 4 बहनों और मां को हमेशा के लिए मौत की नींद सुलाने वाले अरशद ने रची झूठी कहानी, पुलिस की जांच में सच आया सामने

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : January 4, 2025, 8:53 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

हो गया बड़ा खुलासा, 4 बहनों और मां को हमेशा के लिए मौत की नींद सुलाने वाले अरशद ने रची झूठी कहानी, पुलिस की जांच में सच आया सामने

Lucknow Mass Murder Latest Updates (अरशद है शातिर अपराधी)

India News (इंडिया न्यूज), Lucknow Mass Murder Latest Updates: उत्तरप्रदेश के लखनऊ में साल के पहले दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। इस मामले में लगातार अपडेट्स आ रहे हैं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 31 दिसंबर की रात लखनऊ के नाका में 5 लोगों की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस का मानना ​​है कि, अपनी मां और बहनों की हत्या करने वाला अरशद एक शातिर अपराधी है। उसने सोची-समझी साजिश के तहत अपने परिवार के सदस्यों की हत्या की और पुलिस को धोखा देने के लिए ऐसे वीडियो बनाए है।

अरशद के फोन से मिला चौंकाने वाला वीडियो

पुलिस की जांच में ये खुलासा हुआ है कि अरशद के फोन से ऐसे वीडियो मिले, जो पहले से रिकॉर्ड किए गए थे। अगर इसे सरल शब्दों में समझने की कोशिश करेंगे तो अरशद ने वीडियो हत्या से पहले रिकॉर्ड किए थे। इस बारे में पुलिस का कहना है कि, इस वारदात को अंजाम देने के लिए पहले से ही साजिश रची गई थी। फिलहाल पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने काफी गहनता से मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि, अरशद और उसके पिता बदर ने मिलकर अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या की है। इस मामले में पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसका पिता बदर अभी भी फरार है।

भारत के इन राज्यों में Petrol-Diesel की कीमतों में दिखा मामूली बदलाव, राजधानी दिल्ली में ये रहा आज का दाम?

अरशद के पिता के पास नहीं है मोबाइल फोन

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, हत्यारे अरशद के पिता बदर अपना मोबाइल फोन भी अपने साथ नहीं ले गया है। हालांकि, बदर की तलाश में पुलिस की कई टीमें संभल और आगरा रवाना हो गई है। इससे पहले 2024 की आखिरी रात यानी 31 दिसंबर को अरशद ने लखनऊ के ‘शरणजीत’ होटल में अपने परिवार के सदस्यों की हत्या करने के बाद एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने अपने मोहल्ले के लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। 6 मिनट 54 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी शवों को कंबल से ढका गया है। मृतकों में एक महिला और उसकी चार बेटियां हैं। इनमें आरोपी की दो नाबालिग बहनें भी शामिल हैं।

‘T से आतंकवाद होता है, टैंगो नहीं…’ उछल रहे पाकिस्तानी नेता के भारत ने काटे पर, मिनटों में याद दिला दी पड़ोसी को उसकी औकात

Tags:

Lucknow hotel murderLucknow mass murder latest updatesLucknow MurderLucknow Murder Case

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT