होम / उत्तर प्रदेश / अरशद को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा, पिता की वसीयत ने हटाया एक और राज से पर्दा

अरशद को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा, पिता की वसीयत ने हटाया एक और राज से पर्दा

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : January 4, 2025, 9:04 am IST
ADVERTISEMENT
अरशद को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा, पिता की वसीयत ने हटाया एक और राज से पर्दा

lucknow family murder

India News (इंडिया न्यूज़), lucknow family murder: लखनऊ सामूहिक हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। पुलिस को मिली वसीयत ने पूरी कहानी को उलझा दिया है। पिता बदर ने 10 महीने पहले वसीयत लिखी थी। जानिए पिता बदरुद्दीन ने वसीयत में किसका नाम लिखा था।

मुख्य आरोपी अरशद जेल भेज दिया गया है।

सामूहिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी अरशद जेल भेज दिया गया है। बदर की तलाश में बहरीन का पिता बदरुद्दीन नाइक यूपी में है। पुलिस हत्याकांड में पिता के झगड़े की बात भी कह रही है। लेकिन, पुलिस को मिली वसीयत ने पूरी कहानी को उलझा दिया है। कहीं न कहीं बेटों की करतूत भी थी।

10 महीने पहले अपनी वसीयत लिखी थी

बदर ने 10 महीने पहले अपनी वसीयत लिखी थी। इसमें भी काफी कुछ बताया गया है। एक तरफ वह बेटे से दूर नजर आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ बेटी से प्यार भी झलक रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि बेटी के नाम संपत्ति करने वाले पिता ने बेटे का साथ क्यों दिया? क्या उसकी कोई मजबूरी थी? पुलिस इसकी जांच कर रही है।

PM Modi ने बेरोजगारों को दे दी साल की सबसे बड़ी खुशखबरी, रेलवे बोर्ड द्वारा जारी लेवल-1 वैकेंसी में अब 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

यमुना पुलिस को वसीयत की कॉपी मिल गई

यमुना पुलिस को वसीयत की कॉपी मिल गई है। बदर ने 24 फरवरी 2024 को एत्मादपुर तहसील में वसीयत कराई थी। उसमें लिखा था कि उम्र 52 साल हो गई है। इस बेबुनियाद जिंदगी में कोई भरोसेमंद व्यक्ति नहीं है। अल्ट्रासाउंड भी नहीं बता सकता कि कब मरूंगा।

मेरा एक बेटा अरशद निकी असद है, जो तलाकशुदा था, अब तलाकशुदा है। मेरी चार बेटियां रहमीन, अक्सा, अलशिफा और आलिया हैं। उम्र 19, 17, 14 और 8 साल। इनमें से किसी की शादी नहीं हुई है। बेटियां मेरी हर तरह से सेवा करती हैं। मुझे किसी तरह की कोई परेशानी या परेशानी नहीं हो रही है।

‘T से आतंकवाद होता है, टैंगो नहीं…’ उछल रहे पाकिस्तानी नेता के भारत ने काटे पर, मिनटों में याद दिला दी पड़ोसी को उसकी औकात

मुझे भी दिल से बहुत स्नेह और प्यार है। मैं बिना किसी दबाव के अपनी बेटी के नाम से मकान मालिक को यह कर रहा हूं जो विशेष उपयोगी सेवा से खुश है। वसीयत में यह भी लिखा है कि जब तक वह जीवित है, वह मकान मालिक रहेगा। उसकी मौत के बाद बेटियों ने भूमिका निभाई। वसीयत में यह भी लिखा है कि बेटे असद का कोई संबंध नहीं है। उसने इस वसीयत को पहली और आखिरी होने का दावा भी किया है।

भारत के इन राज्यों में Petrol-Diesel की कीमतों में दिखा मामूली बदलाव, राजधानी दिल्ली में ये रहा आज का दाम?

पुलिस की जांच में पता चला

ट्रांस यमुना थाना पुलिस की जांच में पता चला है कि बदर ने बेटे की हरकतों से परेशान होकर ही वसीयत बनवाई थी। एक जनवरी को मकान के कुछ हिस्से का सौदा किया था। 14 फरवरी को रजिस्ट्री हुई थी। इसके बाद से ही अरशद झगड़ने लगा था। पिता से विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर उसने 24 फरवरी को वसीयत बनवाई थी। इसमें उसकी मौत के बाद मकान पर बेटी का हक माना गया था।

बाबा महाकाल के भस्मारती दर्शन, भांग, काजू, बादाम, किशमिश और चंदन से अलौकिक श्रृंगार एक दिव्य अनुभव

Tags:

Lucknow Family Murder

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT