होम / उत्तर प्रदेश / महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगी खास सुविधा, सुरक्षा को लेकर किए गए ये बड़े इंतजाम

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगी खास सुविधा, सुरक्षा को लेकर किए गए ये बड़े इंतजाम

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : January 4, 2025, 10:18 am IST
ADVERTISEMENT
महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगी खास सुविधा, सुरक्षा को लेकर किए गए ये बड़े इंतजाम

Maha Kumbh 2025

India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुचारू व्यवस्था और सुरक्षा के लिए छह रंगों के ई-पास जारी किए जा रहे हैं। पुलिस से लेकर अखाड़ों और वीआईपी तक सभी के लिए अलग-अलग रंग के ई-पास जारी किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। श्रेणी के आधार पर कोटा निर्धारित किया जा रहा है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विभागीय स्तर पर नोडल अधिकारी भी नामित किए जा रहे हैं।

इस प्रकार जारी होंगे अलग-अलग ई-पास:

केंद्रीय व राज्य विभागों के साथ हाईकोर्ट, वीआईपी, विदेशी राजदूतों, विदेशी नागरिकों व एनआरआई के लिए सफेद रंग का ई-पास जारी किया जा रहा है। अखाड़ों व संस्थाओं को केसरिया रंग का ई-पास उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, कार्यान्वयन एजेंसियों, वेंडरों, फूड कोर्ट व मिल्क बूथों के लिए पीले रंग का ई-पास जारी किया जा रहा है। मीडिया को आसमानी रंग का, पुलिस बल को नीला व आपातकालीन व आवश्यक सेवाओं के लिए लाल रंग का ई-पास उपलब्ध कराया जा रहा है।
सभी सेक्टरों में वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि देश और दुनिया के कोने-कोने से आने वाले एक भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके मद्देनजर मेला प्राधिकरण की ओर से सभी सेक्टरों में वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

नजदीकी पार्किंग तक पहुंचाने के लिए ई-पास जारी

सभी विभागों और कार्यान्वयन एजेंसियों के प्रतिनिधियों के वाहनों को नजदीकी पार्किंग तक पहुंचाने के लिए ई-पास जारी किए जाने हैं। वाहन पास के लिए श्रेणी के आधार पर कोटा तय किया गया है, जिसके अनुसार वाहन पास की स्वीकृति के लिए प्रत्येक विभाग स्तर से नोडल अधिकारी नामित किए जा रहे हैं। उनकी संस्तुति के आधार पर वाहन पास के लिए आवश्यक सभी विवरण भरकर ऑनलाइन सबमिट किए जा रहे हैं।

आवेदन करने से पहले इन सभी दस्तावेजों की होगी जरूरत

आवेदन प्रक्रिया के तहत प्रत्येक वाहन पास के लिए आवेदक का व्यक्तिगत विवरण, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड या पैन कार्ड और वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र व ड्राइविंग लाइसेंस की स्वहस्ताक्षरित फोटोकॉपी साथ लानी होगी। स्वीकृत ई-पास को अस्थायी मेला पुलिस स्थल पर यूपीडेस्क द्वारा अनुबंधित कार्यान्वयन एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा मुद्रित किया जाएगा तथा मेला पुलिस कार्यालय से ही उपलब्ध कराया जाएगा।

Tags:

Maha kumbh 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT