होम / बिहार / प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में गोपालगंज आएंगे CM नीतीश कुमार, 138 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में गोपालगंज आएंगे CM नीतीश कुमार, 138 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : January 4, 2025, 10:33 am IST
ADVERTISEMENT
प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में गोपालगंज आएंगे CM नीतीश कुमार, 138 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में गोपालगंज आएंगे CM नीतीश कुमार

India News (इंडिया न्यूज),Nitish Kumar Pragati Yatra:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 जनवरी से अपनी प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत गोपालगंज से की। इस दौरान उन्होंने 138 करोड़ रुपये की लागत वाली 72 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। सिघवलिया में 21.60 करोड़ रुपये से बने आईटीआई भवन का उद्घाटन और करसघाट पंचायत में 60 योजनाओं का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री ने तालाब का निरीक्षण कर जीविका दीदियों के साथ संवाद भी किया।

जिले में बदला ट्रैफिक रूट

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए। सीवान और गोपालगंज से आने-जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया। एनएच-27 पर बाइपास मार्ग पर भी वाहनों का संचालन बंद रहा। विभिन्न स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाए गए और काफिले के दौरान कई प्रमुख मार्ग बंद रहे।

कपासन स्टेशन पर ट्रेफिक ब्लॉक, नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते बदला रेलसेवाओं का समय, जानें कौनसी ट्रेनें होंगी प्रभावित

दूसरे चरण का समापन समस्तीपुर में

प्रगति यात्रा के दूसरे चरण का समापन 13 जनवरी को समस्तीपुर में होगा। मुख्यमंत्री 7 जनवरी को सीवान, 8 जनवरी को सारण, 11 जनवरी को दरभंगा और 12 जनवरी को मधुबनी में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य प्रदेश में चल रही योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण और जनता को नई परियोजनाओं की सौगात देना है। मुख्यमंत्री के इस दौरे को आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अहम माना जा रहा है, जहां वे जिलों का दौरा कर विकास कार्यों की स्थिति पर नजर डाल रहे हैं।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगी खास सुविधा, सुरक्षा को लेकर किए गए ये बड़े इंतजाम

Tags:

Nitish Kumar Pragati Yatra

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT