संबंधित खबरें
'इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन आती है शर्म', Kalki 2898 AD में कर्ण के किरदार पर भड़के अनंत श्रीराम
संध्या थिएटर हादसे में घायल बच्चे से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन, हादसे में गई थी मां की जान
15 की उम्र में बनीं बालिका वधु, फिर विनोद खन्ना पर हुआ क्रश…ससुर का गला तक घोटने को हो गई थीं उतारू! जानें इस अदाकारा की रंगीन जिंदगी
‘मैंने तुम्हारी खुशियां छीन लीं’, किसे याद करके स्टेज पर फूट-फूट कर रो पड़े पवन सिंह? फैंस को हैरान कर देगा पूरा किस्सा
Viral Video: ‘बीड़ी जलइले’ गाने पर हॉस्टल में लकड़ियां जमकर उड़ा रही थी गर्दा, डांस बंद कराने आई वार्डन भी लगने लगी थिरकने
शादी के 34 साल बाद शाहरुख ने जबरन अपनी पत्नी गौरी का कराया धर्म परिवर्तन? हिन्दू से बनी मुस्लिम! अब वायरल हो रही हज की तस्वीर
India News (इंडिया न्यूज), Aryan Khan Rumored Girlfriend Larissa Bonesi: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड लैरिसा बोन्सी के साथ नए साल 2025 का स्वागत किया। दोनों को मुंबई में आयोजित न्यू ईयर पार्टी में साथ देखा गया था, जहां उनके साथ कई बॉलीवुड और स्टार किड्स भी मौजूद थे। इस मौके पर लैरिसा बोन्सी सिजलिंग अवतार में पार्टी में नजर आईं।
आर्यन खान ने जहां व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ स्टाइलिश नेवी-ब्लू जैकेट पहना हुआ था, वहीं लैरिसा बोन्सी पिंक मिनी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को व्हाइट जैकेट और सिल्वर हील्स से पूरा किया और मिनिमल मेकअप के साथ खुले बालों में वह और भी आकर्षक लग रही थीं। उनके लुक को खूबसूरत नेकपीस ने भी बढ़ाया। इससे पहले भी आर्यन खान का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन पिछले साल से चर्चा हो रही है कि वह ब्राजीलियन एक्ट्रेस और मॉडल लैरिसा बोन्सी को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच नजदीकियों को लेकर कई तरह की अफवाहें फैली हैं और अब ये खबर और भी पक्की हो गई है।
लारिसा बोन्सी एक मशहूर मॉडल और बेहतरीन डांसर हैं। उन्होंने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘देसी बॉयज’ के गाने ‘सुबह होने ना दे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया, जिनमें गुरु रंधावा के साथ ‘सूरमा-सूरमा’ प्रमुख है। इसके अलावा उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्मों में भी काम किया है। उनकी ‘नेक्स्ट एनी’ और ‘थिका’ जैसी फिल्में साउथ के दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रही हैं। लारिसा ने सैफ अली खान के साथ बॉलीवुड में फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ में भी काम किया है।
आर्यन खान और लारिसा बोन्सी के अफेयर की चर्चाएं तब तेज हुई जब एक रेडिट यूजर ने देखा कि आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर लारिसा के पूरे परिवार को फॉलो किया है। इसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें और भी ज्यादा चर्चा में आ गईं। आर्यन खान फिलहाल एक नई सीरीज के निर्देशन की तैयारी कर रहे हैं, जो 2025 में रिलीज हो सकती है। वहीं, बॉलीवुड और म्यूजिक वीडियो के जरिए लैरिसा बोन्सी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
इस साल न्यू ईयर पार्टी में आर्यन और लैरिसा की नजदीकियों ने एक बार फिर उनके रिलेशनशिप की अफवाहों को हवा दे दी है। आर्यन जहां अपनी अगली सीरीज पर ध्यान दे रहे हैं, वहीं लैरिसा बॉलीवुड में अपनी पैठ मजबूत करने में लगी हैं।
राजस्थान बना मिसाल, भरतपुर संभाग में अपराधियों पर ऑपरेशन एंटी वायरस पड़ा भारी, इतनी फीसदी की आई कमी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.